छत्तीसगढ़

प्राकृतिक आपदा से पीड़ित परिवारों को 20 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत


बीजापुर अक्टूबर 2024/sns/ कलेक्टर श्री संबित मिश्रा द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत प्राकृतिक आपदा से पीड़ित परिवार को 20 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने की स्वीकृति दी गई है। जिसके अर्न्तगत सर्पदंश से मृत्यु के तीन प्रकरणों में मृतक राकेश उरसा के निकटतम वारिस उनके पिता श्री पाण्डु उरसा, मृतिका दसरी करटम के निकटतम वारिस उनकी माता श्रीमती पाली करटम एवं मृतक गोपाल गुरला के निकटतम वारिस उनके पुत्र श्री मलैया गुरला को प्रत्येक को 4-4 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृति दी गई है। इसी तरह नदी में डुबने से मृत्यु के के दो प्रकरण में मृतक बुधराम मिच्चा के निकटतम वारिस उनके पिता श्री महेश मिच्चा एवं मृतिका कृतिका मिच्चा के निकटतम वारिस उनके पिता श्री लक्ष्मण मिच्चा  को 4-4 लाख रूपए कुल 20 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृति दी गई है। स्वीकृत राशि का भुगतान संबंधित हितग्राहियों के बैंक खाते में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से किए जाने के निर्देश संबंधित तहसीलदार को दिए गए हैं।

नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन हेतु निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण कार्यक्रम की दी गई जानकारी
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संबित मिश्रा ने ली प्रेसवार्ता
बीजापुर 17 अक्टूबर 2024- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संबित मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया प्रतिनिधियों को नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने निर्वाचक नामावली में 01 जनवरी 2024 की स्थिति में निर्वाचक नामावली में नाम जुड़ाने संशोधन एवं विलोपन की प्रकिया से अवगत कराया। नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2024-25 नगरपालिका परिषद बीजापुर की प्रारंभिक प्रारूप निर्वाचक नामावली मतदाता सूची तैयार कर 16 अक्टूबर को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तहसील कार्यालय/सहायक रजिस्ट्री अधिकारी नगर पालिका परिषद बीजापुर तथा संबंधित वार्ड के निर्धारित स्थल पर आम लोगों के निरीक्षण हेतु उपलब्ध है। उक्त मतदाता सूची के संबंध में यदि किसी व्यक्ति को कोई दावाआपत्ति पेश करना हो, नया नाम जुड़वाना हो, किसी नाम को संशोधित करना हो या कोई नाम हटाना हो तो वह संबंधित रजिस्ट्रीकरण, सहायक रजिस्ट्रीकरण, नगरपालिका, वार्ड के प्राधिकृत कर्मचारी के समक्ष उपस्थित होकर निर्धारित फार्म नया नाम जोड़ने के लिए प्रारूप-क, नाम संशोधित के लिए प्रारूप-ख, तथा नाम हटाने के लिए प्रारूप-ग में 16 अक्टूबर 2024 से 23 अक्टूबर 2024 तक प्रस्तुत कर सकते हैं। तथा निर्वाचन नियमों में शासन द्वारा संशोधन के फलस्वरूप संबंधित विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची में नाम होने पर ही संबंधित नगरपालिका की मतदाता सूची में नाम दर्ज कराया जा सकता है। ऐसे व्यक्ति जिनका नाम संबंधित विधानसभा की निर्वाचक नामावली में दर्ज नहीं है वे 04 नवम्बर 2024 से पूर्व विधानसभा की निर्वाचक नामावली में अपना नाम दर्ज करा लिये जाने के उपरांत नगरपालिका परिषद बीजापुर की निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित किये जाने हेतु प्रारूप क-1 में रजिस्ट्रीकरण, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को 04 नवम्बर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नगरपालिका बीजापुर के 15 वार्डों  में पुरूष 6653, महिला 6853 कुल 13506 इसी तरह त्रिस्तरीय पंचायत अंतर्गत जनपद पंचायत बीजापुर में पुरूष 16521, महिला 18290, थर्ड जेंडर 0, कुल 34811, जनपद पंचायत भैरमगढ़ पुरूष 21609 महिला 23830, थर्ड जेंडर 01, कुल 45440, जनपद पंचायत भोपालपटनम में पुरूष 15058, महिला 16085, थर्ड जेंडर 06, कुल 31149 एवं जनपद पंचायत उसूर में पुरूष 15829, महिला 16495, थर्ड जेंडर 01, कुल 32325 मतदाता हैं। इस तरह त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हेतु जिले में कुल पुरूष मतदाताओं की संख्या 69017, महिला 74700, थर्ड जेंडर 08, जिले में कुल मतदाता 143725 हैं। कलेक्टर ने प्रेसकॉफ्रेंस  के दौरान मतदाता जागरूकता अभियान “जाबो” कार्यक्रम की जानकारी दी।
इस अवसर पर रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एसडीएम बीजापुर श्री जागेश्वर कौशल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नारायण प्रसाद गवेल उपस्थित थे।

कलेक्टर द्वारा जिला बीजापुर में चल रहे जल जीवन मिशन योजना कार्यों की समीक्षा बैठक
बीजापुर 17 अक्टूबर 2024- जिला जल स्वच्छता मिशन बीजापुर बैठक कलेक्टर श्री संबित मिश्रा के अध्यक्षता में मिंगाचल सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। जिले में जल जीवन मिशन कार्यों के अंतर्गत सम्पादन कराये जा रहे समिति में आये विषयों पर चर्चा एवं अनुमोदन जिला जल एवं स्वच्छता मिशन द्वारा दी गई तथा कलेक्टर द्वारा जिले में चल रहे एकल योजना के प्रगति का जायजा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों से लिया गया। क्रेडा विभाग के अधिकारियों से जिले में सोलर आधारित ग्रामों के प्रगति की विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया। इस दौरान कलेक्टर श्री संबित मिश्रा द्वारा विकासखण्ड भोपालपटनम के ग्राम तारलागुडा आश्रम के सभी जल स्त्रोतों का जल परीक्षण करने के निर्देश दिये। हर-घर जल प्रमाणीकरण हुये ग्रामों में योजना का संचालन-संधारण किये जाने के लिए ग्रामीण स्तर पर नल-जल मित्रों का गठन कर प्रशिक्षण देवें ताकि ग्राम पंचायतों का हस्तांतरित जल जीवन मिशन योजनाऐ लगातार कार्यरत रहे। जिन ठेकेदारों के योजनाओं में सोलर पावर पंप स्थापित हो गये है व उनके द्वारा पाईप लाईन से जोड़ा नहीं जा रहा है उनको 07 दिवस की अंतिम स्मरण पत्र देवें यदि तब भी कार्य नहीं करते है तो सीधे अनुबंध निरस्त करने की कार्यवाही करें। जल जीवन मिशन अंतर्गत पूर्ण ग्राम जो कि शत् प्रतिशत घरों में पेयजल उपलब्ध की जा रही है उन्हें इस माह तक 15 ग्रामों को हर-घर जल प्रमाणीकरण करने को निर्देश दिये। जल जीवन मिशन अंतर्गत कार्य नहीं कर रहे सहायक एजेंसियों टीपीआई एवं आईएसए का अनुबंध निरस्त करने हेतु कलेक्टर द्वारा निर्देश दिये गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *