सुकमा, 19 अक्टूबर 2024/sns/जिले में शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाए जाने, राशन कार्ड में संशोधन और आधार लिंकिंग को सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न स्थानों पर शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में विकासखंड सुकमा के गादीरास क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोर्रा, मुनगा एवं झीरमपाल में शिविर का आयोजन किया गया। कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव ने इस शिविर का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री गजेंद्र सिंह ठाकुर सहित अन्य उपस्थित थे।
शिविर में नागरिकों को घर के पास मिल रही सेवाएं
जिले में लोगों की सुविधा के लिए आयुष्मान कार्ड बनाए जाने, राशन कार्ड में संशोधन और आधार लिंकिंग के शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इन शिविरों का उद्देश्य नागरिकों को घर के निकट ही सेवाएं प्रदान करना है, जिससे उन्हें सरकारी दफ्तरों के चक्कर न लगाने पड़े।
कलेक्टर ने दिए त्वरित कार्य के निर्देश
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आयुष्मान कार्ड बनाने और राशन कार्ड सुधार की प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ की जाए। उन्होंने इस काम को तेज़ी से और प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने का निर्देश दिया।
नागरिकों से संवाद, समस्याओं का समाधान
शिविर के दौरान कलेक्टर ने आम नागरिकों से रूबरू होकर संवाद किया और उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने ग्रामीणों एवं नागरिकों को आश्वस्त किया कि सरकार की सभी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।
शिविरों का आयोजन नियमित रूप से जारी रहेगा
कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिले में शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड और आधार लिंकिंग का लक्ष्य शीघ्र पूरा करने के लिए शिविरों का आयोजन नियमित रूप से जारी रहेगा, ताकि सभी नागरिकों को इसका लाभ मिल सके।