छत्तीसगढ़

सरगुजा सांसद श्री चिंतामणि की अध्यक्षता में दिशा समिति की बैठक संपन्न विभागीय समन्वय बनाते हुए लोकहित में कार्य करना सुनिश्चित करें – सांसद श्री चिंतामणि सांसद की पहल पर पहली बार छत्तीसगढ़ी और सरगुजिहा में हुई बैठक की कार्यवाही

अम्बिकापुर अक्टूबर 2024/sns/ सांसद श्री चिंतामणि महाराज की अध्यक्षता में शुक्रवार को दिशा यानी जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक जिला पंचायत सभाकक्ष में संपन्न हुई। इस सत्र की पहली बैठक में विधायक अंबिकापुर श्री राजेश अग्रवाल, विधायक लुण्ड्रा श्री प्रबोध मिंज, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मधु सिंह, कलेक्टर श्री विलास भोसकर, डीएफओ श्री तेजस शेखर, सीईओ जिला पंचायत श्री नूतन कंवर, अपर कलेक्टर श्री सुनील नायक, नगर निगम आयुक्त श्री प्रकाश सिंह राजपूत सहित जनपद के जनप्रतिनिधि, जिला स्तरीय अधिकारी बैठक में उपस्थित रहे। बैठक की खास बात रही कि सरगुजा सांसद की पहल पर बैठक की कार्यवाही छत्तीसगढ़ी और सरगुजिहा में संपन्न हुई। जनप्रतिनिधियों ने छत्तीसगढ़ी या सरगुजिहा में संबोधित किया और अधिकारियों ने भी इसी तरह जानकारी प्रस्तुत की।
सांसद श्री चिंतामणि ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि विभागीय समन्वय बनाते हुए लोकहित में कार्य करना सुनिश्चित करें। शासकीय कार्यक्रमों और योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राही तक पहुंचे और उनके जीवन स्तर में सकारात्मक बदलाव आए, यह शासन की मंशा है। इसके अनुरूप ही अपनी कार्यप्रणाली रखें।
बैठक में एजेंडा वार चर्चा करते हुए उन्होंने मनरेगा के तहत पंजीकृत कुल हितग्राहियों और कुल जॉब कार्ड धारी श्रमिकों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जॉब कार्ड प्राप्त श्रमिकों का श्रम विभाग के अंतर्गत पंजीयन भी सुनिश्चित करें जिससे श्रमिकों के लिए निर्धारित योजनाओं का लाभ उन्हें मिले। इसी तरह उन्होंने पंचायत विभाग के तहत ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान से जुड़ी महिलाओं के आय और उनके बीमा पंजीयन की भी जानकारी ली। स्वच्छ भारत मिशन के तहत अपशिष्ट प्रबंधन केंद्रों के संचालन, शौचालयों के निर्माण पर उन्होंने जरूरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अपशिष्ट प्रबंधन केंद्रों में संलग्न महिलाओं की आय हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को यूजर चार्ज देने और स्वच्छता हेतु उनके योगदान के प्रति सतत जागरूकता अभियान आवश्यक है।
इसी क्रम में बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं शहरी की जानकारी प्रस्तुत की गई। सीईओ जिला पंचायत श्री कंवर ने बताया कि आवास योजना ग्रामीण के तहत 2016 से अबतक 65905 आवास स्वीकृत किए गए जिसमें से 61094 आवास पूर्ण कर लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि इस वर्ष 20512 आवास स्वीकृत किए गए हैं। नगर निगम आयुक्त श्री राजपूत ने शहरी क्षेत्र में आवास की जानकारी देते हुए बताया कि शहरी क्षेत्र में अब तक 5146 आवास स्वीकृत किए गए जिसमें से 3813 पूर्ण कर लिए गए हैं, शेष प्रगतिरत हैं। इसी तरह प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत पहाड़ी कोरवा बसाहटों में सड़क निर्माण की जानकारी देते हुए बताया गया कि विभिन्न बसाहटों में 47 सड़कों का कार्य प्रगतिरत है। द्वितीय चरण में 40 सड़कों को शामिल किया गया है। उपसंचालक कृषि ने कृषि सिंचाई योजना, फसल प्रदर्शन और बीज की मांग एवं उपलब्धता की जानकारी दी जिस पर सांसद ने समय पर किसानों को खाद एवं बीज उपलब्ध कराने कृषि अधिकारियों को निर्देशित किया। बैठक में स्वास्थ्य सुविधाओं की समीक्षा करते हुए स्वास्थ्य केंद्रों के प्रबंधन में कसावट के निर्देश दिए गए। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी अंतर्गत जल जीवन मिशन एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता की समीक्षा करते हुए सांसद ने धरातल पर गुणवत्ता पूर्ण कार्य किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने शिक्षा विभाग से भवन विहीन एवं जर्जर स्कूलों पर जानकारी ली। उन्होंने कहा कि छात्र छात्राओं की सुविधा अनुरूप आवश्यक कार्यवाही की जाए।

किसानों को बांटे गए माइक्रो एटीएम
बैठक के दौरान 10 किसानों को जिला सहकारी बैंक के माध्यम से माइक्रो एटीएम प्रदाय किया गया। सांसद श्री चिंतामणि, अंबिकापुर विधायक श्री अग्रवाल एवं लुण्ड्रा विधायक श्री मिंज के हाथों किसानों को माइक्रो एटीएम सौंपा गया। बैठक में सांसद द्वारा हाथी प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाले ग्रामीणों की मदद हेतु समुचित उपाय करने पर भी चर्चा की। इस दौरान विधायक गण ने भी अपने सुझाव रखे। उन्होंने डीएफओ एवं विद्युत विभाग से हाथी प्रभावित क्षेत्रों में विद्युत व्यवस्था के विस्तार हेतु संभावनाओं पर चर्चा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *