छत्तीसगढ़

.एसडीएम लीड लेकर राजस्व प्रकरणों को प्राथमिकता से निराकरण करवाएं-कलेक्टर श्री हरिस एस

कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में दिए निर्देश


जगदलपुर अक्टूबर 2024/sns/
कलेक्टर श्री हरिस एस ने कहा कि सीमांकन के समय-सीमा से बाहर के प्रकरणों को निराकृत करने के लिए टीम बनाकर कार्यवाही सुनिश्चित करें। साथ ही तहसीलों में तीन से पांच वर्ष के लंबित प्रकरणों को निराकरण करने हेतु प्राथमिकता दी जाए। वहीं एक से तीन वर्ष के लंबित पुराने प्रकरणों को तहसीलदार गम्भीरता के साथ मैदानी अमले के माध्यम से पेशी की संख्या वृद्धि कर निराकृत करें। साथ ही स्थगन के प्रकरण, सीमांकन के विलंब के कारणों की समीक्षा कर प्रकरणों को जल्द से जल्द निराकरण करें। सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व लीड लेकर प्राथमिकता से प्रकरणों के निराकरण हेतु कार्यवाही करें। कलेक्टर श्री हरिस मंगलवार को जिला कार्यालय के प्रेरणा कक्ष में राजस्व अधिकारियों की बैठक में उक्त निर्देश दिए।

       कलेक्टर ने जिले के राजस्व न्यायालयवार राजस्व प्रकरणों के निराकरण प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि तहसीलों में 3-5 वर्ष के लंबित प्रकरणों पर नियमानुसार कार्यवाही करें। इसी तरह एक से तीन वर्ष के प्रकरणों में गंभीरता के साथ तहसीलदार प्राथमिकता से पेशी की संख्या बढ़ाकर पुराने प्रकरणों को क्लीयर करें। उन्होंने वरिष्ठ राजस्व अधिकारियों के तहसीलवॉर निरीक्षण स्थिति की समीक्षा करते हुए नक्शा नवीनीकरण के कार्य को प्रगति देने पर जोर देते हुए एक-एक तहसील के लिए तिथि निर्धारित कर प्रगति लाए जाने कहा। वहीं आरबीसी 6-4 के तहत दरभा एवं बास्तानार तहसील में जनक्षति के प्रकरणों का त्वरित निराकरण करने के लिए अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी को निर्देशित किए। उन्होंने वन अधिकार मान्यता पत्र के वितरण की स्थिति की समीक्षा करते हुए भौतिक सत्यापन करवा कर किसान किताब प्रदान किए जाने कहा।
       बैठक के दौरान रिकॉर्ड दुरुस्तीकरण के लंबित प्रकरणों के निराकरण, निराकृत प्रकरणों को अभिलेख कोष्ठ में जमा करने की प्रगति, स्वामित्व योजना, कोटवार सेवा भूमि, अविवादित नामांतरण, रजिस्ट्री, फौती की ऑनलाइन डाटा एन्ट्री कराने, खारिज के वजह पर चर्चा किया गया। साथ ही खसरा जांच, धान खरीदी हेतु तैयारी, राजस्व गांव घोषित करने पर कार्यवाही प्रगति की समीक्षा की गई। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री सीपी बघेल सहित जिले में पदस्थ अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तथा सभी राजस्व अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *