छत्तीसगढ़

जिला रेडक्रॉस सोसायटी सरगुजा की प्रबंध समिति के गठन की प्रक्रिया प्रारंभ

दावा-आपत्ति 20 नवम्बर तक आमंत्रितअम्बिकापुर नवम्बर 2024/sns/मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा सचिव, भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी ने बताया कि मुख्य कार्यपालन अधिकारी सह महासचिव छत्तीसगढ़ के रायपुर के पत्रानुसार राज्य के समस्त जिलों में वर्ष 2024-27 हेतु नवीन प्रबंध समिति गठन करने निर्देशित किया गया है। जिसके परिपालन में भारतीय रेडक्रास सोसायटी जिला शाखा सरगुजा प्रबंधक समिति में चेयरमेन, वॉइस चेयरमेन, कोषाध्यक्ष, राज्य प्रबंधक समिति का चुनाव कराया जाने है।
उन्होंने बताया कि भारतीय रेडक्रास सोसायटी जिला शाखा सरगुजा द्वारा 2024-2027 हेतु प्रबंध समिति के गठन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। प्रबंध समिति के गठन की प्रक्रिया हेतु भारतीय रेडक्रास सोसायटी जिला शाखा सरगुजा के माह सितम्बर 2024 तक के आजीवन सदस्यों की सूची का प्रकाशन ऑनलाईन जिला एनआईसी एवं कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अम्बिकापुर में चस्पा कराया गया है। यह सूची सदस्यों के अवलोकन हेतु कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अम्बिकापुर में 20 नवंबर 2024 तक (अवकाश दिवस को छोड़कर) प्रातः 11ः00 से सायं 04ः00 बजे तक उपलब्ध रहेगी। सूची के माध्यम से सदस्यों द्वारा दिये गये तिथि के भीतर आपत्ति का आवेदन पत्र मय सदस्यता के मूल रसीद एवं फोटोयुक्त परिचय पत्र जिसमें पता अंकित हो के साथ जमा कर सकते है। अंतिम प्रकाशित सूची के उपरांत चुनाव की प्रक्रिया पूर्ण की जावेगी, चुनाव संबंधी सूचना पृथक से दी जावेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *