छत्तीसगढ़

श्री रामलला दर्शन योजना के तहत छठवीं यात्रा पर निकले दर्शनार्थी, सांसद श्री चिंतामणि महाराज ने हरि झंडी दिखा कर ट्रेन को किया रवाना

अब तक संभाग के चार हजार से ज्यादा दर्शनार्थियों को मिल चुका श्री रामलला के दर्शन का सौभाग्यअम्बिकापुर 11 नवम्बर 2024/sns/ श्रीरामलला दर्शन योजना के तहत सोमवार को सरगुजा संभाग के 850 निर्धारित संख्या में दर्शनार्थी अयोध्या में श्री रामलला के दर्शन करने स्पेशल ट्रेन से रवाना हुए। दर्शन के लिए जाने वाली विशेष ट्रेन को दोपहर 12ः00 बजे अम्बिकापुर रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। सरगुजा सांसद श्री चिंतामणि महाराज ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सांसद श्री चिंतामणि ने श्रद्धालुओं से ट्रेन के भीतर मुलाकात कर उन्हें श्रीरामलला दर्शन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

श्रीरामलला के दर्शन हेतु श्रद्धालुओं में दिखा उत्साह-
श्रीरामलला दर्शन के लिए श्रद्धालुओं में उत्साह देखने को मिला। जिला सूरजपुर के भैयाथान से आए रामकुमार कुशवाहा ने कहा कि श्रीरामलला दर्शन योजना के तहत मुझे आज अयोध्या धाम जाने का मौका मिल रहा है, इसके लिए मैं हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं हमारे मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय को हृदय से धन्यवाद देता हूं। जिला जशपुर के मनोरा से आए शंकर सिंह ने बताया कि जब से मुझे श्रीरामलला दर्शन योजना के बारे में पता चला था, मुझे भी श्री रामलला के दर्शन की इच्छा थी और अब वो अवसर आ गया है। मैं मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव का आभार व्यक्त करता हूं कि उनकी इस योजना से हम श्रद्धालुओं को यह मौका मिला है। हम बहुत खुश हैं, इसमें हमें हर तरह की व्यवस्था मिल रही है। सपत्नीक यात्रा में जा रहे अर्जुन विश्वकर्मा ने कहा कि जो हमारा सपना था, उसे हमारे मुख्यमंत्री जी ने साकार किया है।

सम्भाग के कुल 4250 श्रद्धालुओं ने किए श्री रामलला के दर्शन-
अब तक पांच चरणों में पूर्ण हो चुकी यात्रा में सम्भाग के समस्त 6 जिलों से कुल 4250 श्रद्धालुओं को श्री रामलला दर्शन योजना के तहत अयोध्या धाम में श्री रामलला के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। अब छठवें चरण में कुल 850 श्रद्धालुओं को अयोध्या धाम का दर्शन कराया जा रहा है। अयोध्या जाने वाले दर्शनार्थियों में सरगुजा जिले के 170 श्रद्धालु में अनुरक्षक भी शामिल हैं। जशपुर से 204, सूरजपुर से 147, कोरिया से 108, बलरामपुर से 164, और एमसीबी जिले से 57 दर्शनार्थी शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *