कलेक्टर ने सभी तैयारियां शीघ्र पूरी करने दिए निर्देश
मुंगेली नवम्बर 2024/sns/ राज्य शासन के दिशा-निर्देशों के अनुरूप जिला मुख्यालय स्थित वीर शहीद धनंजय सिंह राजपूत स्टेडियम में 05 नवम्बर को एक दिवसीय राज्योत्सव का आयोजन गरिमामय वातावरण में किया जाएगा। समारोह में मुंगेली विधायक श्री पुन्नूलाल मोहले मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। कलेक्टर श्री राहुल देव ने सभी तैयारियां शीघ्र पूरी करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने साफ-सफाई, विभागीय स्टॉल, सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था, एम्बुलेंस, विद्युत व्यवस्था, बेरिकेटिंग सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं। इसी कड़ी में जिला पंचायत सीईओ श्री प्रभाकर पाण्डेय ने स्टेडियम ग्राउण्ड पहुंचकर कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान संयुक्त कलेक्टर श्री गिरीश रामटेके, एसडीएम मुंगेली श्रीमती पार्वती पटेल, डिप्टी कलेक्टर श्री अजय शतरंज सहित संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी होंगे मुख्य आकर्षण का केन्द्र
वीर शहीद धनंजय सिंह राजपूत स्टेडियम में आयोजित राज्योत्सव में विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी मुख्य आकर्षण का केन्द्र होंगे। इसमें जनसंपर्क विभाग, श्रम, आदिवासी विकास, अंत्यावसायी, खाद्य, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, कृषि, मछली पालन, जिला पंचायत, समाज कल्याण, लोक निर्माण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, पुलिस, शिक्षा, कौशल विकास, आयुष, वन, क्रेड़ा, जल संसाधन, उद्यानिकी आदि विभागों द्वारा स्टॉल लगाया जाएगा और विभागीय प्रदर्शनी के माध्यम से शासन की योजनाओं एवं विशेष उपलब्धियों का प्रदर्शन किया जाएगा।
फिल्म संगीत गायक श्री निंदर सिंह व टीम देंगे सूफी संगीत की प्रस्तुति
राज्योत्सव समारोह में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रहेगी, जिसमें शाम 05.30 बजे से स्कूली बच्चों द्वारा समूह एवं लोक नृत्य के साथ ही पंथी नृत्य, शाम 07 बजे अतिथियों का स्वागत एवं उद्बोधन व सम्मान समारोह, रात्रि 08 बजे लोक गायिका श्रीमती रेखा देवार व टीम द्वारा भरथरी नृत्य और रात्रि 08.20 बजे फिल्म संगीत गायक श्री निंदर सिंह व टीम द्वारा सूफी संगीत की प्रस्तुति दी जाएगी।