दुर्ग, नवंबर 2024/sns/ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने बंधक श्रम पद्धति अधिनियम 1976 की धारा 13 (1) के अंतर्गत बंधक श्रमिक सतर्कता समिति का गठन किया है। जिसमें अपर कलेक्टर अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दुर्ग, उपसंचालक पंचायत दुर्ग, उपसंचालक समाज कल्याण दुर्ग, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास दुर्ग, सहायक संचालक जनसंपर्क दुर्ग एवं जिला रोजगार अधिकारी दुर्ग सदस्य नियुक्त किए गए हैं। इसी प्रकार अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति से श्री हर प्रसाद आडिल, श्री संतोष मारकण्डेय, श्री संतलाल कोडप्पा, सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती नीतू श्रीवास्तव एवं श्रीमती प्रीति खरे, ग्रामीण विकास विभाग से श्री अजीत चंद्राकर, श्रीमती सुनीता वर्मा एवं श्रीमती दिव्या साहू, वित्तीय एवं ऋण संस्थाओं के प्रतिनिधित्व हेतु लीड बैंक अधिकारी जिला दुर्ग तथा सहायक श्रम आयुक्त जिला दुर्ग सदस्य नियुक्त किए गए हैं।