केन्द्रीय आवास एवं शहरी विकास राज्य मंत्री श्री तोखन साहू होंगे शामिल
बिलासपुर, नवंबर 2024/sns/भगवान बिरसा मुण्डा की जयंती पर 15 नवंबर को आयोजित जिला स्तरीय जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में केन्द्रीय आवास एवं शहरी विकास राज्य मंत्री श्री तोखन साहू बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। कोटा ब्लॉक के बेलगहना स्थित शासकीय स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअली जनजातीय समुदाय के लोगों को संबोधित कर उनका उत्साहवर्धन करेंगे। कार्यक्रम में बिलासपुर विधायक श्री अमर अग्रवाल, बिल्हा विधायक श्री धरमलाल कौशिक, तखतपुर विधायक श्री धर्मजीत सिंह, बेलतरा विधायक श्री सुशांत शुक्ला, कोटा विधायक श्री अटल श्रीवास्तव, मस्तूरी विधायक श्री दिलीप लहरिया, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरूण सिंह चौहान एवं कोटा जनपद पंचायत श्री मनोहर राज भी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे।