छत्तीसगढ़

विचरण के दौरान नुकीले ठूंठ में गिरने के कारण हुई हाथी (नवजात) की मृत्युवन्यप्राणी अपराध से संबंधित किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु/प्रमाण नहीं पाया गया


रायगढ़, नवम्बर 2024/sns/ वन मंडलाधिकारी धरमजयगढ़, वनमंडल ने जानकारी देते हुए बताया कि वन परिक्षेत्र अधिकारी बोरो के सूचनानुसार17 नवम्बर 2024 को रुवांफूल परिसर के कक्ष क्रमांक 667 आर.एफ.स्थानीय नाम प्रधानझरिया नामक स्थल में वन्यप्राणी जंगली हाथी (नवजात) की मृत्यु की सूचना परिसर रक्षक रुवांफूल द्वारा वन परिक्षेत्राधिकारी बोरो को दिया गया। तत्पश्चात सूचना पाकर वन परिक्षेत्र बोरो अपने अधिनस्थ वन कर्मचारियों के साथ मौका स्थल पर गये। प्रधानझरिया नामक स्थल कक्ष क्रमांक 667 आर.एफ.में सघन जांच की गई, जिसमें जंगल के अंदर एक मृत वन्य प्राणी हाथी (नवजात) के अवशेष मिले तथा जांच में आस-पास हाथी के दल का विचरण के निशान व जगह-जगह लीद पाये गये। परिक्षेत्र अतंर्गत उक्त कक्ष क्रमांक एवं आस पास में 29 अक्टूबर 2024 से 1 नवम्बर 2024 तक हाथियों का दल का विचरण था, जिसकी सतत् निगरानी की जा रही थी। मौका स्थल दुर्गम पहाड़ी एवं कलान क्षेत्र है। जांच उपरांत नियमानुसार कार्यवाही करते हुए रात्रि होने के कारण मौका स्थल में पड़े अवशेष को सुरक्षित निगरानी में वन परिक्षेत्राधिकारी बोरो द्वारा रखा गया।
           18 नवम्बर 2024 को धरमजयगढ़ वनमंडल एवं उप वनमंडलाधिकारी धरमजयगढ़ की उपस्थिति में पशु चिकित्साधिकारीयों की गठित जिला स्तरीय टीम के सदस्यों के द्वारा मौके पर उपस्थित होकर मृत हाथी (नवजात)के अवशेष का जांच किया गया। मृत हाथी (नवजात) के अवशेष जांच के बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट द्वारा यह बताया गया कि प्रथम दृष्टया हाथी (नवजात) की मृत्यु दल के साथ विचरण के दौरान नुकीले ठूंठ में गिरने के कारण हुई है। जांच उपरांत मृत हाथी (नवजात) के अस्थी (बोन)एवं मल (फीकल) का सेम्पल अग्रिम जांच हेतु सुरक्षित रखा गया। तत्पश्चात् जगंल में सुखी लकड़ी सग्रहण कर हाथी (नवजात)के अवशेष को पंचों के समक्ष विधिवत् मृत हाथी (नवजात) के अवशेष का दहन किया गया। मृत हाथी (नवजात)के अवशेष स्थल से क्रमश: 10 मीटर, 100 मीटर एवं 01 किलोमीटर त्रिज्या में सघन जांच ग्रामीणों के साथ किया गया। जिसमें वन्यप्राणी अपराध से संबंधित किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु/प्रमाण नहीं पाया गया। प्रकरण में हाथी शावक के मृत्यु का पता विलंब से लगने के संबंध में उपवनमंडलाधिकारी धरमजयगढ़ को जांच हेतु लेख किया गया है। प्रकरण में अग्रिम कार्यवाही जारी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *