छत्तीसगढ़

कलेक्ट्रेट स्थित नवीन कंपोजिट बिल्डिंग में आयोजित रक्तदान शिविर में कलेक्टर श्री विलास भोसकर सहित अधिकारी-कर्मचारियों ने बढ़ चढ़कर किया रक्तदान


अम्बिकापुर 21 नवम्बर 2024/sns/ जिला कलेक्टरेट के नवीन कम्पोज़िट भवन में गुरुवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कलेक्टर श्री विलास भोसकर ने प्रातः 10 बजे शिविर स्थल पहुंचकर सर्वप्रथम रक्तदान कर शिविर की शुरुआत की। इसके पश्चात अपर कलेक्टर श्री सुनील नायक, एसडीएम अंबिकापुर श्री फागेश सिन्हा, एसडीएम लुण्ड्रा श्री नीरज कौशिक, जिला परिवहन अधिकारी श्री विकास सोनी, एपीओ श्रीमती स्वेच्छा सिंह, सहायक संचालक जनसंपर्क सुश्री संगीता लकड़ा, श्रम पदाधिकारी श्री नितेश विश्वकर्मा, ईडीएम श्री वैभव सिंह सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारियों ने रक्तदान किया। बता दें कि इस रक्तदान शिविर के पीछे कलेक्टर श्री भोसकर की संवेदनशील पहल है। राजमाता श्रीमती देवेन्द्र कमारी सिंहदेव शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय संबंद्ध चिकित्सालय, अम्बिकापुर में सम्पूर्ण सरगुजा संभाग के अन्तर्गत गंभीर स्थिति अथवा विभिन्न रोगों से पीड़ित मरीज आते हैं जिन्हें जीवन रक्षक के रूप में ब्लड सेन्टर से ही निःशुल्क रक्त उपलब्ध कराया जाता है। ब्लड सेन्टर में आवश्यक रक्त की उपलब्धता बनी रहे, इसके लिए जिले में रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।

आने वाले दिनों में यहां होंगें शिविर-
आगामी दिनों में रोस्टर के अनुसार 23 नवम्बर को नगर सेना अम्बिकापुर, 26 नवम्बर को विकासखण्ड बतौली, 27 नवम्बर को विकासखण्ड अम्बिकापुर, 28 नवम्बर को विकासखण्ड मैनपाट, 02 दिसम्बर को पी.जी. कॉलेज अम्बिकापुर, 04 दिसम्बर को कार्यालय नगर निगम अम्बिकापुर, 06 दिसम्बर को विकासखण्ड लुण्ड्रा, 07 दिसम्बर को श्री सांई बाबा आदर्श महाविद्यालय, 09 दिसम्बर को जनपद पंचायत उदयपुर, 12 दिसम्बर को हॉली क्रास महाविद्यालय, और मंजूषा एकेडमी अम्बिकापुर, 13 दिसम्बर को लाइवलीहुड कॉलेज अम्बिकापुर में शिविर आयोजित किया जायेगा। इसी तरह 05 जनवरी 2025 को सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय अम्बिकापुर एवं 12 जनवरी 2025 को पॉलिटेक्निक कॉलेज अम्बिकापुर में शिविर आयोजित होंगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *