छत्तीसगढ़

समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन 2024-25राज्य सरकार की धान खरीदी नीति से उत्साहित हैं किसान,कुल्लू बघेल ने कहा सरकार किसान हितैषी

उन्नत खेती-किसानी कर परिवार के बच्चों को दे रहे हैं अच्छी शिक्षा

जगदलपुर नवम्बर 2024/sns/ राज्य सरकार द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन नीति के तहत अन्नदाता किसानों से धान का उपार्जन किया जा रहा है। जिसके तहत 3100 रुपए प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य पर प्रति एकड़ 21 क्विंटल के मान से धान खरीदी, किसानों के लिए ऑनलाइन एवं ऑफलाइन टोकन की व्यवस्था, बारदाना की उपलब्धता, तौल की व्यवस्था, खरीदी केन्द्रों पर किसानों के लिए पेयजल, शौचालय सहित शेड की व्यवस्था इत्यादि सुविधाएं किसानों को मुहैया कराई जा रही है। राज्य सरकार की उक्त व्यवस्था से किसानों को काफी सहूलियत हो रही है और किसान उत्साहित होकर अपनी उपज का विक्रय धान खरीदी केन्द्रों पर कर रहे हैं। समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की समुचित व्यवस्था के लिए सरकार को धन्यवाद देते हुए जगदलपुर विकासखण्ड के घाट पदमूर निवासी कृषक कुल्लू बघेल ने बताया कि धान खरीदी की यह पहल किसान हितैषी है।
        जगदलपुर शहर के पास घाट पदमूर के किसान कुल्लू बघेल अपने चार एकड़ कृषि भूमि में खरीफ फसल सीजन के दौरान धान की उन्नत खेती करते हैं। साथ ही रबी सीजन में इंद्रावती नदी तट स्थित खेत में मक्का और साग-सब्जी की पैदावार लेते हैं। किसान कुल्लू बघेल ने अभी हाल ही में धान खरीदी केन्द्र पल्ली में अपने 56 क्विंटल धान विक्रय करने के समय बताया कि धान की उन्नत खेती श्री विधि पद्धति से रोपा लगाने के फलस्वरूप अच्छा उत्पादन मिल रहा है। वहीं मक्का एवं साग-सब्जी उत्पादन से भी अच्छी आय हो रही है। जिससे स्वयं के साथ ही भाई विद्याराम बघेल के 10 सदस्यीय परिवार का बेहतर भरण-पोषण कर रहे हैं। परिवार के बच्चों की परवरिश एवं शिक्षा पर ध्यान केंद्रित करने की बात कहते कुल्लू ने बताया कि उसके भाई विद्या की बेटी तनुजा अभी सिम्स बिलासपुर में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही है और बेटा प्रशांत दीप्ति इंग्लिश मीडियम स्कूल जगदलपुर में 12 वीं पढ़ रहा है। वहीं कुल्लू के बेटे फूलचंद की बेटी अमृता 10 वीं और बेटा जीवन 7 वीं पढ़ रहे हैं। उन्होंने खेती-किसानी से परिवार को खुशहाली की ओर अग्रसर करने का संकल्प व्यक्त करते हुए अपनी लगन एवं मेहनत को बड़ी पूंजी निरुपित किया। वहीं सरकार की किसानों के हितों के लिए चलाए जा रहे योजनाओं को सराहा और सरकार के प्रति कृतज्ञता प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *