बीजापुर नवंबर 2024 ‘/sns/आगामी त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन एवं नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2024-25 के कार्य को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है जिसके तहत जाबो कार्यक्रम के लिए श्री हेमंत रमेश नंदनवार सीईओ जिला पंचायत बीजापुर, शिकायत सेल श्री योगेश कुमार साहू कार्यपालन अधिकारी जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति बीजापुर, परिवहन योजना एवं रूट चार्ट/सेक्टर, श्री उत्तम सिंह पंचारी डिप्टी कलेक्टर बीजापुर, निर्वाचन कर्तव्य मतपत्र एवं मतपत्र मुद्रण/पु्रफ रीडिंग श्री लुपेन्द्र महिनांग जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, प्रशिक्षण, मानव संसाधन एवं रिजर्व दल श्री लखन लाल धनेलिया जिला शिक्षा अधिकारी बीजापुर, एमसीसी, मतगणना, कानून एवं व्यवस्था श्री जागेश्वर कौशल अनुविभागीय अधिकारी (रा), मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति एमसीएमसी एवं मीडिया श्री दिनेश नेताम जिला जनसंपर्क अधिकारी बीजापुर, कार्मिक कल्याण श्री कमलदास झाड़ी जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा बीजापुर, मतपेटी श्री एमपी टण्डन जिला कोषालय अधिकारी बीजापुर, प्रतिवेदन एवं नियंत्रण कक्ष श्री कमलेश पटेल उप संचालक समाज कल्याण बीजापुर, निर्वाचन व्यय मॉनिटरिंग श्री वेद प्रकाश नागेश लेखा अधिकारी पंचायत बीजापुर, प्रेक्षक श्री मनोज बघेल अनुविभागीय अधिकारी इन्द्रावती टायगर रिजर्व बीजापुर, चिकित्सा सहायता डॉ0 बीआर पुजारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बीजापुर, निर्वाचन सामग्री एवं सामग्री वितरण तथा वापसी डॉ0 आनंद सिंह सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, चौपर व्यवस्था श्री तामेश सिंह नागवंशी जिला विपणन अधिकारी एवं श्री राहुल कौशिक बाल संरक्षण अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, सामग्री वितरण/वापसी स्थल, मतगणना स्थल व्यवस्था श्री बीएल ध्रुव कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग बीजापुर एवं कम्प्युटरीकरण/कम्युनिकेशन/रेण्डमाईजेशन/समस्त साफ्टवेयर संबंधी कार्य के लिए जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी सहायक बीजापुर को दायित्व सौंपा गया है।