बीजापुर नवंबर 2024/sns/ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 29 अक्टूबर 2024 को देश के 70 एवं 70 से अधिक आयु वर्ग के समस्त वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजनांतर्गत 5 लाख रुपए तक मुफ्त उपचार लाभ दिये जाने के उद्देश्य से आयुष्मान वय वन्दना कार्ड के माध्यम से योजना का शुभारम्भ किया गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 बी आर पुजारी ने बताया कि योजनांतर्गत जिले के सभी वरिष्ठ नागरिको (आधार कार्ड के अनुसार, जिनके उम्र 70 या 70 से अधिक हो) को आयुष्मान वय वन्दना कार्ड पंजीयन का लाभ दिया जाना है। बीजापुर जिले के सभी वरिष्ठ नागरिको (70 व 70 आयु वाले) को अपने नजदिकी किसी भी उप स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, जिला अस्पताल एवं चिन्हांकित च्वाइस सेंटर में आधार कार्ड एवं आधार लिंक मोबाइल नंबर सहित स्वयं उपस्थित होकर आयुष्मान वय वन्दना कार्ड पंजीयन कराना होगा। जिसमें सभी वरिष्ठ नागरिकों को संयुक्त रूप से अतिरिक्त 5 लाख रुपए का टॉपअप योजनांतर्गत प्राप्त होगा। जो कि परिवार के अन्य सदस्यों द्वारा योजनांतर्गत उनकी पात्रता के अनुसार प्रस्तावित बीमा कवर का आंशिक या पूर्ण उपयोग कर लेने के बाद भी वरिष्ठ नागरिकों को प्रदान किया जायेगा।
कलेक्टर संबित मिश्रा ने जिले के सभी वरिष्ठ नागरिकों को शीघ्र अतिशीघ्र अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र या च्वाइस सेंटर मे उपस्थित होकर आयुष्मान वय वंदना कार्ड पंजीयन कराकर योजना का लाभ प्राप्त करने की अपील की। इसके लिए अनिवार्य दस्तावेज केवल आधार कार्ड एवं आधार लिंक मोबाइल नंबर लाना होगा