रायगढ़, नवम्बर 2024/sns/ राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष श्री जितेन्द्र कुमार जैन के मार्गदर्शन में एवं श्री प्रवीण मिश्रा प्रथम व्यवहार न्यायाधीश वर्ग (एक) रायगढ़ तथा न्यायाधीश/सचिव श्रीमती अंकिता मुदलियार के नेतृत्व में जिला एवं सत्र न्यायालय के सभागार में ”लीगल संर्विसेस मैंनेजमेंट सिस्टम एवं नालसा हेल्प लाईन नंबर-15100 प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पैनल अधिवक्ताओं एवं पैरालीगल वालिंटियर की सहभागिता रही। इस मींटिग पर जिला एवं तालुका स्तर पर पैनल अधिवक्ताओं को नालसा के पोर्टल को अपडेट किये जाने के संबंध में बताया गया तथा प्रशिक्षण सामाग्री प्रदान किया गया। सालसा/डालसा के भौतिक रूप या किसी अन्य माध्यम से प्राप्त समस्त आवेदनों/शिकायतों को नवंबर 2024 के अन्त तक अपडेट करने के संबंध में कार्यक्रम में चर्चा की गई।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय नेशनल लोक अदालत 14 दिसम्बर 2024 को सफल बनाने तथा अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण के प्रयास की दिशा में प्रत्येक दिवस विभिन्न स्थानों में एक-एक शिविर आयोजित करने तथा अधिक से अधिक संख्या में लोगों को जागरूक करते हुए राष्ट्रीय नेशनल लोक अदालत की जानकारी देेने हेतु निर्देशित किया गया।