विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को अपनी प्रतिभा को निखारने मिलेगा अवसर
मुंगेली 29 नवम्बर 2024/sns/ विश्व दिव्यांगता दिवस के अवसर पर 03 दिसंबर को समावेशी शिक्षा अंतर्गत विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में सुबह 08 बजे खेलकूद, साहित्यिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि विशेष आवश्यकता वाले बच्चों में छिपी हुई प्रतिभा को निखारने, आत्मसम्मान, सामाजिक कौशल और आत्म विश्वास को बेहतर बनाने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। मुंगेली, लोरमी एवं पथरिया से बच्चों को कार्यक्रम तक लाने एवं ले जाने के लिए वाहन की व्यवस्था के लिए बीआरपी (समावेशी शिक्षा) एवं स्पेशल एजुकेटर को अधिकृत किया गया है। इसके साथ ही दिव्यांग बच्चों के लिए चाय, नाश्ता, भोजन की भी व्यवस्था की गई है।
कार्यक्रम में प्रारंभिक स्तर के लिए अस्थि बाधित बच्चों हेतु कुर्सी दौड़ व 50 मीटर दौड़, श्रवण बाधित बच्चों के लिए 100 मीटर दौड़ व गोला फेंक, बाधित बच्चों हेतु मटका फोड़ व 25 मीटर दौड़, मानसिक मंदता बच्चों हेतु सॉफ्ट बॉल थ्रो व 50 मीटर दृष्टि दौड़, सांस्कृतिक कार्यक्रम एकल नृत्य, समूह नृत्य व एकल गीत अन्य दिव्यांग बच्चों हेतु रंगोली, कुर्सी दौड़ व जलेबी दौड़ एवं माध्यमिक स्तर के लिए अस्थि बाधित बच्चों हेतु कुर्सी दौड़, श्रवण बाधित बच्चों के लिए गोला फेंक, दृष्टि बाधित बच्चों हेतु मटका फोड़ व 100 मीटर दौड़, मानसिक मंदता बच्चों हेतु सॉफ्ट बॉल थ्रो सांस्कृतिक कार्यक्रम एकल नृत्य, समूह नृत्य व एकल गीत अन्य दिव्यांग बच्चों हेतु रंगोली, कुर्सी दौड़ व जलेबी दौड़, सांस्कृतिक कार्यक्रम एकल नृत्य, समूह नृत्य व भाषण का आयोजन किया जाएगा।