हाईमास्ट लाइट, संकेतिक बोर्ड जांजगीर-चांपा दिसम्बर 2024/sns/ कलेक्टर श्री आकाश छिकारा एवं पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला ने आज जिले से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग, राजकीय राजमार्गाे में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु दुर्घटनाजन्य स्थलों का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर ने बनारी स्थित हाईवे, नेशनल हाईवे मुलमुला स्थित अरस्मेटा चौक, पामगढ़ चंडीपारा – पकरिया, अकलतरा चौक, अमरताल रोड, खोखरा जेल चौक, केन्द्रीय विद्यालय चौक, जांजगीर-सुकली केरा रोड, हथनेवरा के दुर्घटनाजन्य स्थल एवं मार्गों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने दुर्घटनाजन्य स्थलों में आवश्यकतानुसार कैमरा, ब्रेकर, लाईट, सड़क चौड़ीकरण, सांकेतिक बोर्ड सहित आवश्यक यातायात व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि विगत दिवस यातयात सड़क सुरक्षा बैठक में दिए निर्देश के तहत विभिन्न मुख्य चौक चौराहों पर हाईमास्ट लाइट, संकेतिक बोर्ड लगाए गए हैं।
इस दौरान कलेक्टर द्वारा निर्माण एजेंसियों के अधिकारियों को आवश्यकतानुसार निर्माण कार्य कर सुगम यातायात व्यवस्था बनाने तथा सड़कों के मरम्मत, सुधार और उन्नयन करने निर्देशित किया। साथ ही सड़कों पर नेशनल हाइवे के मानक अनुसार रोड सेफ्टी साइन बोर्ड लगाने, मार्ग में पर्याप्त संख्या में संकेतक बोर्ड एवं दिशा सूचक बोर्ड लगाने, रोड मार्किंग, रोड का सुधार और उन्नयन करने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। कलेक्टर श्री आकाश छिकारा के निर्देशानुसार विभागीय अधिकारियों ने जघन्य क्षेत्र में यातायात सुधार और नागरिक सुविधा बढ़ाने के लिए विशेष कदम उठाए गए हैं। इस पहल के तहत क्षेत्र में नई लाइटें लगाई गईं, जिससे रात के समय आवागमन सुगम और सुरक्षित होगा। साथ ही, यातायात संकेतकों की स्थापना की गई है, जो दुर्घटनाओं को कम करने और ट्रैफिक को व्यवस्थित करने में मदद करेगी। इस दौरान सहायक कलेक्टर श्री दुर्गा प्रसाद अधिकारी, अपर कलेक्टर श्री एसपी वैद्य सहित लोक निर्माण विभाग एवं अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।