छत्तीसगढ़

70 प्लस 35 वरिष्ठजनों का बनाया गया आयुष्मान वय वंदना कार्ड

मुंगेली दिसम्बर 2024/sns/ कलेक्टर श्री राहुल देव के निर्देशानुसार रामगढ़ स्थित सियान सदन भवन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनाने के लिए शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 35 पेशनधारी वरिष्ठजनों का आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनाया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं अधिकारी डॉ. प्रभातचंद्र प्रभाकर ने बताया कि आयुष्मान वय वंदना अंतर्गत 70 प्लस वरिष्ठ नागरिकों को 05 लाख रूपये तक निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा प्रदाय की जाएगी। योजना में पंजीयन के लिए केवल आधार कार्ड की आवश्यकता होगी। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष छत्तीसगढ़ कल्याण संघ श्री सईद खान, श्री हिरउराम भास्कर, श्री नीलकंठ तिवारी, जिला परियोजना समन्वयक श्री अखिलेश कौशिक सहित स्वास्थ्य विभाग का अमला मौजूद रहे। जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री गिरीश कुर्रे ने बताया कि आरएचओ, सीएचओ, आयुष्मान ऑपरेटर, स्वास्थ्य मितानिनों से सम्पर्क कर एवं सभी शासकीय स्वास्थ्य केन्द्रों में जाकर आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनवा सकते है। अधिक जानकारी हेतु टोल फ्री नबंर 104 एवं 14555 में सम्पर्क किया जा सकता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *