रिटर्निग ऑफिसर पंचायत और सहायक रिटर्निग ऑफिसर पंचायत नियुक्त
कवर्धा, दिसंबर 2024/sns/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गोपाल वर्मा ने पूर्व आदेश में संशोधन करते हुए त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2024-25 के कार्यो के संपादन के लिए अधिकारियों को रिटर्निग ऑफिसर पंचायत और सहायक रिटर्निग ऑफिसर पंचायत नियुक्त किया है।
जिला कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला पंचायत के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गोपाल वर्मा रिटर्निग ऑफिसर पंचायत, श्री अजय कुमार त्रिपाठी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, श्री गजेन्द्र कुमार साहू अधीक्षक को सहायक रिटर्निग ऑफिसर पंचायत नियुक्त किया है और अधिकार क्षेत्र संपूर्ण कबीरधाम जिला है।
इसी प्रकार कवर्धा जनपद पंचायत, ग्राम पंचायत के लिए तहसीलदार कवर्धा श्री परमेश्वर लाल मंडावी को रिटर्निग ऑफिसर पंचायत, नायब तहसीलदार श्री विकास जैन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शैलेश कुमार भगत और विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री संजय कुमार जायसवाल को सहायक रिटर्निग ऑफिसर पंचायत नियुक्त किया है और अधिकार क्षेत्र संपूर्ण जनपद पंचायत कवर्धा है।
पंडरिया जनपद पंचायत, ग्राम पंचायत के लिए तहसीलदार पंडरिया श्री सुनील कुमार सोनपिपरे को रिटर्निग ऑफिसर पंचायत, उपवनमण्डाधिकारी श्री सुयशधर दीवान, नायब तहसीलदार श्री संजय कुमार मोध्या, मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री तरूण कुमार बघेल को सहायक रिटर्निग ऑफिसर पंचायत नियुक्त किया है और अधिकार क्षेत्र संपूर्ण जनपद पंचायत पंडरिया है।
बोड़ला जनपद पंचायत, ग्राम पंचायत के लिए तहसीलदार बोडला सुश्री राजश्री पाण्डेय को रिटर्निग ऑफिसर पंचायत, तहसीलदार श्री अखिलेश कुमार, मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री मनीष भारती और विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी बोड़ला को सहायक रिटर्निग ऑफिसर पंचायत नियुक्त किया है और अधिकार क्षेत्र संपूर्ण जनपद पंचायत बोड़ला है।
सहसपुर लोहारा जनपद पंचायत, ग्राम पंचायत के लिए सहसपुर लोहारा तहसीलदार श्री विवेक कुमार गोहिंया को रिटर्निग ऑफिसर पंचायत, नायब तहसीलदार श्री नागेश कुमार तांजय, मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री आर.एस.नायक और विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री संतोष भास्कर को सहायक रिटर्निग ऑफिसर पंचायत नियुक्त किया है और अधिकार क्षेत्र संपूर्ण जनपद पंचायत सहसपुर लोहारा है।