– प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम वर्ष 2024-25
मोहला दिसंबर 2024/sns/ भारत सरकार द्वारा 2008 में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP) नामक क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी कार्यक्रम को आरंभ किया गया। इसका उद्देश्य ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में सूक्ष्म उद्यमों की स्थापना के माध्यम से रोजगार के अवसर सृजित करना है। योजना के अंतर्गत निर्माण क्षेत्र हेतु अधिकतम लागत 50.00 लाख तथा सेवा कार्य एवं व्यवसाय क्षेत्र हेतु अधिकतम लागत 20.00 लाख निर्धारित है। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में आवेदन पश्चात् एवं बैंक द्वारा ऋण स्वीकृति उपरांत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रवार एवं आवेदक के वर्ग अनुसार 15 प्रतिशत् से 35 प्रतिशत् के अनुदान स्वीकृत किया जाता है।
निर्माण क्षेत्र के अंतर्गत
फ्लाई एश ब्रिक्स, स्टोन कटिंग, अगरबत्ती निर्माण साबुन निर्माण, वाशिंग पाउडर निर्माण, फेब्रिकेशन संबंधी कार्य, दोना पत्तल निर्माण, फर्नीचर निर्माण, आलमारी निर्माण, स्टील रेक, कूलर निर्माण, पेपर कनवर्टिंग वर्क्स नोटबुक, रजिस्टर इत्यादि, इंजेक्शन मोल्डिंग मशीन से प्लास्टिक आयटम निर्माण, सीमेंट फेंसिंग पोल, सीमेंट टाईल्स, चेन लिंक फेंस, बारवेड वायर, वर्मी कम्पोस्ट, गोबर पेंट, बैग निर्माण, रजाई गद्दा निर्माण, जूता चप्पल निर्माण, आदि निर्माण से संबंधित इकाई इस योजना के अंतर्गत पात्र है।
सेवा क्षेत्र के अंतर्गत
टेंट हाऊस, शाकाहारी होटल/ढाबा, सभी प्रकार के रिपेयरिंग/सर्विसिंग कार्य, मोटर बाईडिंग, मोबाईल रिपेयरिंग सेंटर, ड्राई क्लीनिंग, वाशिंग मशीन, गैस चूल्हा एवं रेफ्रिजरेटर एवं ए0सी0 रिपेयरिंग कार्य, च्वाईस सेंटर, ब्यूटी पार्लर, रिपेयरिंग कार्य, टेलरिंग कार्य आदि सेवा क्षेत्र से संबंधित कार्य इस योजना के अंतर्गत पात्र है।
व्यवसाय क्षेत्र के अंतर्गत किराना, दवाई दुकान, कपड़ा दुकान, जनरल स्टोर, आदि इस योजना के अंतर्गत पात्र है।
वेबसाईट www.kviconline.gov.in के PMEGp ePortal में जाकर Agency – DIC का चयन कर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। विस्तृत जानकारी हेतु कार्यालय जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी मो. नं. 934085061 में संपर्क कर सकते हैं