बीजापुर दिसंबर 2024/sns/ छत्तीसगढ़ सरकार के गठन को एक वर्ष पूर्ण होने पर एवं शासन के मंशा अनुरूप समाज कल्याण संचालनालय रायपुर के निर्देशानुसार तथा कलेक्टर श्री संबित मिश्रा के मागदर्शन में वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांग जनों के सम्मान समारोह एवं 23वां वार्षिक प्रांतीय पेंशनर्स डे का कार्यक्रम मंगल भवन नगरपालिका परिषद में हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व वन मंत्री श्री महेश गागड़ा सहित विशिष्ट अतिथि के रुप में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती बी पुष्पा राव एवं नगर पालिका अध्यक्ष बेनहूर रावतिया तथा गणमान्य नागरिक श्री निवास मुदलियार उपस्थित हुए। कार्यक्रम में 150 से अधिक वरिष्ट नागरिकों का सम्मान कम्बल एवं गमछा भेट कर किया गया।