- शिविर में 2837 नागरिकों ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण, 42 नागरिकों ने किया रक्तदान, 37 नागरिकों के बनाया गया आयुष्मान वय वंदना योजना अंतर्गत आयुष्मान कार्ड
राजनांदगांव दिसम्बर 2024/sns/ शासन के एक वर्ष पूर्ण होने पर जनादेश परब के अवसर पर कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में नवीन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डोंगरगांव में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 2837 नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और मरीजों का उपचार कर आवश्यकतानुसार नि:शुल्क दवाईयां दी गई। शिविर में 42 नागरिकों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया एवं एवं रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र वितरण किया गया। 70 वर्ष के अधिक आयु वर्ग के कुल 37 नागरिकों के आयुष्मान वय वंदना योजना अंतर्गत आयुष्मान कार्ड बनाया गया। 1339 हितग्राही एवं वयोवृद्ध की स्वास्थ्य जांच, दन्त जांच, शिशु व स्त्री रोग जांच, अस्थि रोग जांच सहित अन्य जांच की गई। 1293 हितग्राहियों को टीबी स्क्रीनिंग, नशामुक्ति एवं मानसिक स्वास्थ्य की जांच की गई। शेष 126 हितग्राहियों का अन्य सह सम्बन्धित स्वास्थ्य जांच किया गया। इस अवसर पर आयोजित मितानिन सम्मेलन में उत्कृष्ट कार्य करने वाली मितानिनों को सम्मानित किया गया।
शिविर में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सर्वश्री दिनेश गाँधी एवं भरत वर्मा, रामकुमार गुप्ता, संतोष यादव, कोमल साहू, राकेश देवांगन, योगेश पटेल, लक्ष्मीनरायण गुप्ता, दिनेश साहू, दौना पटेल रोहित गुप्ता, राजेन्द्र ठाकुर, प्रफुल जैन, योगेश पटेल, प्रेम गोस्वामी, श्री हेंमत वर्मा, अन्य जनप्रतिनिधि, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डोंगरगांव श्रीकांत कोराम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वाथ्य अधिकरी डॉ. नेतराम नवरतन, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री संदीप ताम्रकार, तहसीलदार श्री प्यारेलाल नाग उपस्थित रहे। जिला स्तर से भी विशेषज्ञ चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीएल तुलावी, डॉ. खुमान सिंह मण्डावी, डॉ. रूबी मरकाम, डॉ. भानुप्रिया चौधरी, डॉ कमलेश जंघेल एवं अन्य विशेषज्ञ चिकित्सा अधिकारी द्वारा शिविर में सेवाएं दी गयी। जिला ब्लड बैंक से जगदीश सोनी एवं उनके टीम द्वारा सामुदायिक स्वस्थ्य केन्द्र डोंगरगांव में सेवाएं दी गयी। शिविर का संचालन में खण्ड स्तर से खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. रागिनी चंद्रे, खण्ड कार्यक्रम प्रबंधक राकेश कुर्रे, बीईटीओ अमृता सलामे, नर्सिंग सिस्टर भुवनेश्वरी देवांगन, सुलोचना रामटेके के नेतृत्व में आयोजित किया गया। जिसमें सामुदायिक स्वस्थ्य केन्द्र डोंगरगांव के विशेषज्ञ चिकित्सा अधिकारी डॉ. हिमान्शु नामदेव, डॉ. वर्षा ठाकुर, चिकित्सा अधिकारी डॉ. त्रिलोक गंगबोईर, दन्त चिकित्सा अधिकारी डॉ. ईशिता बागची, चिरायु टीम से डॉ. किरण गायकवाड़, डॉ. भुमिजा तिवारी, डॉ. मीनु पाटिला, डॉ. आशीष वासिंग एवं टीम चिकिसालय के सहयोगी टीम हितेश काटले, पूनम निराला, केशव निराला, प्रभा द्विवेदी, भोजकुमार साहू, भावना बाजपेयी, रविकुमार वैष्णव, संतोष देशलहरे, जसवंत कोड़ापे, घनश्याम साहू, विशाल खत्री, शिप्रा मुटकुरे, जानिक साहू, अरविंद साकरे समस्त पर्यवेक्षक आरएचओ, सीएचओ, मितानिन कार्यक्रम से बीसी, एमटी, मितानिन व चिकित्सालयीन टीम के द्वारा सेवाएं दी गयी।