छत्तीसगढ़

गुरू घासीदास बाबा की एक-एक वाणी, पंक्ति और शब्द सबके लिए लाभकारी – विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह

  • विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने शहर सतनामी समाज के विकास कार्यों के लिए 10 लाख रूपए की घोषणा की
  • विधानसभा अध्यक्ष नंदई चौक में आयोजित गुरू घासीदास बाबा जयंती के कार्यक्रम में हुए शामिल
    राजनांदगांव दिसम्बर 2024/sns/विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह आज नंदई चौक में आयोजित गुरू घासीदास बाबा जयंती के कार्यक्रम में शामिल हुए। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने शहर सतनामी समाज नंदई चौक के विकास कार्यों के लिए 10 लाख रूपए की घोषणा कर तत्काल स्वीकृति दी। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने सभी को गुरू घासीदास जयंती की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उन्होंने शहर सतनामी समाज सेवा समिति राजनांदगांव की शोभायात्रा को सफेद झंडा दिखाई। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि गुरू घासीदास बाबा की जयंती 18 दिसम्बर को छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि बाबा के उपदेश सभी समाज सहित पूरे देश के लिए एक समान है। उन्होंने कहा कि बाबा की एक-एक वाणी, पंक्ति और शब्द सबके लिए लाभकारी है। उन्होंने मनखे-मनखे एक समान का संदेश दिया। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि पंथी के माध्यम से बाबा के उपदेश को बताया जाता है। उन्होंने कहा कि सभी मानव एक समान हैं। सभी के खून का रंग लाल है। सभी एक-दूसरे के साथ समानता का व्यवहार करें। उन्होंने सभी को मांस-मदिरा का सेवन नहीं करने, सामाजिक कुरीतियों को दूर करने, सत्य, अहिंसा एवं सच्चाई के पथ पर चलने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि सतनामी समाज शिक्षा, आर्थिक सशक्तिकरण के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़ रहा है। गुरू घासीदास बाबा के बताए रास्ते पर चलकर समाज में जागृति आई है। हम सभी पर उनका आशीर्वाद बना हुआ है। छत्तीसगढ़ विकास की दिशा में आगे बढ़ रहा है। गुरू घासीदास बाबा ने जो राह बताई, उस पर हम सभी को चलने की जरूरत है।
    पूर्व विधायक श्री रामजी भारती ने सभी को गुरू घासीदास जयंती की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आज बाबा के संदेश मनखे-मनखे एक समान हैं के उपदेश को लेकर समाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि गुरू घासीदास बाबा का आशीर्वाद पूरे समाज सहित सभी लोगों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि गरीब परिवारों की चिंता करते हुए एक रूपए में चावल की शुरूआत तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने शुरू की थी। उन्होंने कहा कि समाज की शिक्षा एवं आर्थिक क्षेत्र में समाज को आगे बढ़ाने का कार्य किया है। आज सतनामी समाज अग्रणी समाज के रूप में आगे आ रहा है। इस अवसर पर वार्ड पार्षद श्री विजय राय ने स्वागत उद्बोधन दिया। इस अवसर पर पूर्व सांसद श्री मधुसूदन यादव, श्री रमेश पटेल, नेता प्रतिपक्ष नगर निगम श्री किशुन यदु, श्री कोमल सिंह राजपूत, श्री शिव वर्मा, अध्यक्ष शहर सतनामी समाज सेवा समिति राजनांदगांव श्री नरेन्द्र राय, अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा नवीन प्रताप सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा, एसडीएम राजनांदगांव श्री खेमलाल वर्मा एवं अन्य जनप्रतिनिधि तथा अधिकारी तथा सतनामी समाज के नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *