रायगढ़, दिसम्बर 2024/sns/ छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल के सदस्य सचिव गत दिवस अपने एक दिवसीय रायगढ़ प्रवास के दौरान जिले के औद्योगिक क्षेत्रों का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान उन्होंने उद्योगों के रॉ-मटेरियल गेट एवं मुख्य परिवहन मार्ग के दोनों तरफ डस्ट जमाव से परिवहन के दौरान फ्युजिटिव उत्सर्जन होने पर प्रभावी नियंत्रण हेतु उद्योगों के रॉ-मटेरियल गेट एवं मुख्य परिवहन मार्ग के दोनों तरफ 250-250 मीटर की सफाई कराते हुये नियमित जल छिड़काव किये जाने के निर्देश दिये थे।
क्षेत्रीय कार्यालय, छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल रायगढ़ द्वारा निर्देश के परिपेक्ष्य में मेसर्स अदानी पॉवर लिमिटेड, ग्राम-छोटे भण्डार एवं मेसर्स जिंदल स्टील एण्ड पॉवर लिमिटेड ग्राम-पतरापाली, रायगढ़ से रॉ-मटेरियल गेट एवं मुख्य परिवहन मार्ग में दोनों तरफ 250-250 मीटर क्षेत्र में डस्ट सफाई कार्य प्रारंभ कराया गया है। साथ ही जिंदल स्टील एण्ड पॉवर लिमिटेड प्रबंधन को ढि़मरापुर चौक एवं लगे हुये सड़कों पर भी डस्ट सफाई कार्य किये जाने के लिये निर्देशित किया गया है। रॉ-मटेरियल गेट एवं मुख्य परिवहन मार्ग में फ्युजिटिव डस्ट नियंत्रण पर प्रभावी व्यवस्था हेतु डस्ट सफाई एवं जल छिड़काव व्यवस्था को नियमित रूप से करने के लिये रायगढ़ जिले में स्थित सभी प्रमुख उद्योगों को निर्देशित किया गया है।