लोगों को दी गई हितग्राहीमूलक योजनाओं की जानकारी
सुकमा, दिसंबर 2024/sns/ 18 दिसंबर को गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर एवं सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर जनादेश पर्व के अंतर्गत समाज कल्याण विभाग के तत्वाधान में आकार आवासीय संस्था में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में दिव्यांगजनों एवं वृद्धजनों हेतु विभिन्न सांस्कृतिक एवं सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ शासन के एक वर्ष की उपलब्धियां से संबंधित हितग्राहीमूलक योजनाओं से संबंधित वीडियो भी प्रदर्शित किया गया। साथ ही आकार संस्था के दिव्यांग बच्चों द्वारा लोकगीत, लोकनृत्य, भाषण प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले दिव्यांग कर्मचारियों को एवं कला के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाले दिव्यांग बच्चों को भी पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ जनों को कंबल, श्रीफल एवं वाकिंग स्टिक वितरित किया गया।
उल्लेखनीय है कि प्रत्येक वर्ष 18 दिसंबर को गुरु घासीदास जयंती को मद्य निषेध दिवस के रूप में मनाया जाता है इसलिए लगभग 600 लोगों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। जिन्हें शासन-प्रशासन के द्वारा चलाए जा रहे हितग्राहीमूलक योजनाओं के बारे मे जानकारी प्रदान की गई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती भुनेश्वरी यादव, श्री डमरू नाग जनपद उपाध्यक्ष सुकमा, श्रीमती माड़े बारसे जिला पंचायत सदस्य, समाज कल्याण विभाग के उप संचालक श्री संजय पाण्डे एवं अन्य ग्रामीण और जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित थे।