छत्तीसगढ़

ग्राम पंचायतों में दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ नागरिकों का किया गया सम्मान

बलौदाबाजार, दिसम्बर 2024/sns/छत्तीसगढ़ शासन के एक वर्ष पूर्ण होने पर कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देशानुसार समाज कल्याण विभाग द्वारा विभिन्न ग्राम पंचायतों में दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान समारोह का आयोजन के साथ ही विभाग की योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इसी तारतम्य में गुरुवार को ग्राम पंचायत सोनपुरी (शुक्लाभाटा) विकासखंड बलौदाबाजार में समारोह आयोजित किया गया जिसमें ग् सोनपुरी (शुक्लाभाटा) में 52 वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांग कलाकार को ग्राम सरपंच सचिव के माध्यम से शॉल एवं श्रीफल सम्मानित किया गया तथा आयोजन में उपस्थित हुए वरिष्ठजनों को शॉल एवं श्रीफल से सम्मानित किया गया एवं यह भी ज्ञात कराया गया कि सभी पेंशन धारियों को सरकार द्वारा 500 रु. मासिक प्रदाय किया जा रहा है जो कि पूर्ण आधार पर निर्धारित है, पेंशन प्रदाय करने से वरिष्ठजनों एवं दिव्यांगजनों को आर्थिक रुप से सक्षम किया जाता है एवं अपने जो दैनिक खर्चे है इस राशि का उपयोग किया जा सकता है, इस कार्यक्रम में पूर्व माध्यमिक स्कुल सोनपुरी के छात्र- छात्राएं भी उपस्थित हुए। वरिष्ठजन एवं छात्र-छात्राओं को नशामुक्त भारत अभियान के बारे में बताया गया साथ-साथ नशा करने से मानसिक स्तर में विकृतियां उत्पन्न होती है जो की स्वयं के लिए एवं समाज के लिए भी घातक है। नशा शुरु में जरुर आनन्दित करता है परन्तु समयानुसार यह हमारी जीवन शैली पर प्रभाव डालता है जिससे हमारा सम्पूर्ण जीवन नष्ट हो जाता है। इस हेतु समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित नशामुक्ति केन्द्र भी सहयोग करता है। सरकार इन पीड़ित को नशे के चुंगल से छुड़ाने के लिए नशा मुक्ति अभियान चलाती है। शराब और गुटखें पर रोक लगानें के प्रयास करती है। इस अवसर पर ग्राम पंचायत सोनपुरी (शुक्लाभाटा) के सरपंच, उपसरपंच, सचिवगण एवं समाज कल्याण विभाग के अधिकारी श्री अरविन्द गेडाम एवं विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *