छत्तीसगढ़

प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना के तहत ऋण हेतु आवेदन आमंत्रित


बलौदाबाजार, दिसम्बर 2024/sns/प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उनन्यन योजना के तहत खाद्य प्रसंस्करण उद्यम स्थापित करने के इच्छुक व्यक्तियों से जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र द्वारा आवेदन आमंत्रित किया गया है। महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार योजनान्तर्गत जिले को 75 लक्ष्य प्राप्त हुआ है। नवीन या विद्यमान माइक्रो फूड प्रोसेसिंग उद्यमों यथा मसाला उद्योग, मुरमरा, पोहा, मिनी रईस मिल, रईस मिल, आटा चक्की, पशु आहार उद्योग, दलिया , बेकरी उत्पाद, आचार, पापड़, नमकीन, भुजिया, चिप्स, मिष्ठान्न निर्माण, जैम जैली, जूस एवं पल्प तथा अन्य फल एवं सब्जी प्रसंस्करण उद्योग आदि को ऋण सहायता राष्ट्रीकृत बैंक के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी। योजना में प्रोजेक्ट लागत के 35 प्रतिशत पर क्रेडिट- लिंक्ड कैपिटल सब्सिडी का प्रावधान है। अधिकतम सब्सिडी 19 लाख रुपये तक प्रति उद्यम। आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होने चाहिए तथा इसके कोई शैक्षणिक योग्यता निर्धारित नहीं हैं। ग्रुप कैटेगरी में स्व सहायता समूहों, किसान उत्पादक संगठन को फूड प्रोसेसिंग उद्यम आदि स्थापित करने हेतु प्रोजेक्ट लागत का 35 प्रतिशत पर अधिकतम 3 करोड़ तक क्रेडिट- लिंक्ड कैपिटल सब्सिडी प्रदान क़ी जाएगी। आवेदन के लिए कार्यालय जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र संयुक्त जिला कार्यालय भवन बलौदाबाजार कक्ष क्रमांक 63,71में संपर्क कर सकते हैं। विस्तृत जानकरी के लिए प्रबंधक जीतेन्द्र कुमार धिरही मोबाइल नम्बर 9098898088, प्रमोद कुमार टंडन 9893572140, दीपक कुमार सोनी 7987920066 पर संपर्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *