कोरबा दिसंबर 2024/sns/ कार्यपालन अभियंता जल संसाधन संभाग कोरबा द्वारा भादा व्यपवर्तन योजना के दांयी तट नहर निर्माण में आने वाली ग्राम भादा, तहसील पाली, जिला कोरबा स्थित कुल 11 व्यक्तियों की कुल रकबा 0.562 हेक्टेयर निजी भूमि का भू-अर्जन व ग्राम से परामर्श हेतु ग्राम सभा का आयोजन 20 दिसंबर 2024 को ग्राम भादा के ग्राम पंचायत भवन में आयोजित की गई है।
इसी प्रकार भू-अर्जन अधिकारी कार्यालय मुख्य अभियंता हसदेव कछार जल संसाधन विभाग बिलासपुर द्वारा सलिहापारा जलाशय योजना के मुख्य नहर निर्माण में आने वाली ग्राम मुरली सलिहापारा पटवारी हल्का नंबर 09, तहसील हरदीबाजार, जिला कोरबा स्थित कुल 09 कृषकों की खसरा नंबर 11, कुल रकबा 0.448 हेक्टेयर निजी भूमि का अर्जन व ग्राम से परामर्श हेतु ग्राम सभा का आयोजन 20 दिसंबर को ग्राम मुरली के ग्राम पंचायत भवन में आयोजित की गई है।