मुंगेली दिसंबर 2024/sns/ निक्षय निरामय अभियान के अंतर्गत जिले में कुष्ठ, टी.बी., मलेरिया की जांच एवं पहचान तथा वयोवृद्ध देखभाल हेतु 100 दिवसीय अभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत प्रथम चरण में 22 दिसम्बर तक जिले में डोर टू डोर सर्वे किया जा रहा है। इस सर्वे कार्य का केन्द्रीय टीम से डॉ. मानस कुण्डु (निदेशक आर. एल. टी. आर. आई. गौरीपुर) एवं सी. आर. साहा (एन.एम.ए.) रायपुर ने मूल्यांकन व निरीक्षण हेतु विजिट किया।
कुष्ठ अधिकारी डॉ. सुदेश रात्रे ने बताया कि केन्द्रीय टीम ने सर्व प्रथम जिला से संबंधित आकड़े एवं सर्वे की स्थिति प्राप्त कर मुंगेली विकासखण्ड के ग्राम पुरान में कुष्ठ मरीज से भेंट कर उपचार एवं देखभाल की स्थिति जानी। इसके पश्चात पंडरभट्ठा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पथरिया में भ्रमण कर एनएमए व मेडिकल आफिसर संध्या ध्रुव से सर्वे व राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम सबंधी जानकारी ली। केन्द्रीय दल ने जिला कुष्ठ सलाहकार अमिताभ तिवारी, एनएमए आरआर साहू, रवि कौशल, मितानिन पुष्पाजंलि के साथ उपरोक्त क्षेत्र में भ्रमण किया। केन्द्रीय टीम ने कार्याें के प्रति संतोष व्यक्त किया ।