छत्तीसगढ़

वन विभाग द्वारा वन चौपाल पौधा वितरण, वन मितान जागृति एवं वन संगोष्ठी का आयोजन किया गया

– सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल

    मोहला दिसंबर 2024/sns/ वन एवं पर्यावरण परिवर्तन विभाग, वनमंडल मोहला द्वारा छत्तीसगढ़ शासन के सफलतापूर्वक एक वर्ष पूर्ण होने परए विभाग द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जनसामान्य तक पहुंचने हेतु दिनांक 9 दिसंबर से 20 दिसंबर तक वन चौपाल, पौधा वितरण, वन मितान जागृति एवं वन संगोष्ठी का आयोजन संपूर्ण मोहला जिला में कराया गया।
     वन चौपालों का आयोजन दिनांक 09 दिसंबर से 11 दिसंबर तक समस्त वन प्रबंधन समितियों के माध्यम से किया गया जिसमें ग्रामीणों को नवीन प्रति मानक बोरा तेंदूपत्ता 5500 रूपये से अवगत कराया गया तथा आगामी वर्ष में बूटा कटाई एवं अधिक से अधिक उच्च गुणवत्ता के तेंदूपत्ता संग्रहण करने पर जोर दिया गया। किसान वृक्ष मित्र योजना की भी जानकारी ग्रामीणों को दी गई जिसके अंतर्गत रोपण हेतु नि:शुल्क वाणिज्य पौधा दी जाती है। वन विभाग द्वारा ग्राम वासियों को मानव वन्य प्राणी द्वंद रोकने हेतु सुझाव तथा क्षतिपूर्ति कि स्थिति में मुआवजा राशि की जानकारी दी गई।
        पौधा वितरण कार्यक्रम का आयोजन 12 दिसंबर से 17 दिसंबर तक किया गया जिसमें फलदार पौधे कटहल, नींबू, आम, मुँगा, जामुन आदि पौधों का रोपण ग्रामीणों द्वारा बाड़ी में किया गया। इस वर्ष एक पेड़ मां के नाम पर लगाए गया पौधों की निदाई गुड़ाई भी में ग्रामीणों ने उत्साह पूर्वक सहयोग दिया।
         वन मितान, जागृति का आयोजन 18 दिसंबर को किया गयाए इस कार्यक्रम के अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल कुदुरघोड़ा के 36, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कंडारी के 40, शासकीय हाई स्कूल कोराचा के 42  छात्र/छात्राओं और सभी शिक्षकों को वन मंडल में स्थित विभिन्न नर्सरी भ्रमण, वृक्षारोपण क्षेत्र भ्रमण, भू जल संरक्षण कार्य के संरचनाओं की जानकारी दी गई। छात्रों को वन, वन्य प्राणी एवं पक्षियों की संबंध में भी विस्तृत जानकारी दिया गया। सभी छात्रों ने मिलकर मोहला जिले में जैव विविधता को बढ़ाने की शपथ लिया।
        इसी कड़ी में दिनांक 20 दिसंबर को वन संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत किसान वृक्ष मित्र योजना के हितग्राहियों, वन प्रबंधन समिति के अध्यक्ष, सेवा निवृत अधिकारी-कर्मचारियों और विभिन्न व्यापारियों को आमंत्रित कर विभाग द्वारा नवाचार के कार्यक्रम जैसे ई ऑक्शन, जेम पोर्टल, ई कुबेर प्रणाली की जानकारी दिया गया।
        11 दिवसीय यह कार्यक्रम संपूर्ण जिले में मुख्य वन संरक्षक दुर्ग श्री केनिल माचियों के मार्गदर्शन से वनमण्डलाधिकारी श्री दिनेश पटेल, उपवनमंडलाधिकारी मोहला श्री मनेंद्र कुमार सिरदार, उपवनमंडलाधिकारी मानपुर श्री अवधेश सिंह, परिक्षेत्र अधिकारी मोहला श्री पंचराम ठाकुर, परिक्षेत्र अधिकारी दक्षिण मानपुर श्री अयूब शेख एवं वनमण्डल के समस्त वनपाल, वनरक्षक, लघुवनोपज प्रबंधक, स्वसहायता समूह की महिलाएं, फंड मुंशी के संयुक्त प्रयास से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *