छत्तीसगढ़

समाज कल्याण विभाग द्वारा विभागीय योजनाओं से हितग्राहियों को किया जा रहा है लाभान्वित


बीजापुर दिसम्बर 2024/sns/समाज कल्याण विभाग द्वारा सामाजिक सहायता कार्यक्रम समस्त पेंशन योजना यूडीआईडी प्रमाण पत्र पद्राय एवं सहायक उपकरण वितरण योजना संचालित है। सरकार गठन के एक वर्ष में हितग्राही संबंधित योजनाओं से लाभान्वित होकर अपने दैनिक जीवन के गतिविधियों में सुधार होने पर सफल जीवन यापन करने में सफलता प्राप्त हुआ है।
सहायक उपकरण योजना के तहत दिव्यांगजनों की कल्याणकारी योजनाओं की इसी कड़ी में सहायक अंग/कृत्रिम अंग उपकरण प्रदाय योजना के माध्यम से सरकार गठन के एक वर्ष में दिव्यांगों को चिन्हांकित कर दिव्यांग हितग्राहियों को उनके आवश्यकतानुसार सहायक उपकरण प्रदाय किया गया जिसमें 03 नग बैटरी चालित ट्राय सायकल, 03 नग ट्राय सायकल, 04 नग व्हील चेयर, 07 नग बैसाखी, 10 नग श्रवण यंत्र, 04 नग एमआर कीट, 08 नग वाल्किंग स्टीक प्रदाय किया गया जिसके माध्यम से जीवन मे सुधार हुआ जिससे जीवन यापन करने में सक्षम बने हैं।
बौद्धिक मंद बालक विशेष विद्यालय का संचालन मानसिक रूप से दिव्यांग बच्चों को प्रभावी सक्षमता प्रदान करने के लिए विभाग द्वारा विशेष शिक्षकगणों के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
युनिक डिसेबिलिटी आईडी कार्ड सामाजिक न्याय एवं अधिकारिकता भारत सरकार द्वारा दिव्यांगजनों के लिए युनिक डिसेबिलिटी आईडी बनाये जाने का कार्य किया जा रहा है जिले में कुल लक्षित 2090 में से आज पर्यन्त तक 2497 दिव्यांगजनों का ऑनलाईन पंजीयन तथा 2319 हितग्राहियों का युडीआईडी कार्ड बनाया जा चुका है, सरकार गठन के एक वर्ष में कुल 94 डिसेबिलिटी कार्ड बनाया गया है।
सामाजिक सहायता कार्यक्रम पेंशन योजना सामाजिक सहायता कार्यक्रम अंतर्गत समस्त पेंशन योजनाओं से वर्तमान में जिले में कुल 13398 हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है। पात्रतानुसार पात्र दिव्यांगजनों, वृद्धजनों, विधवा एवं परित्यक्तों को शासन द्वारा निर्धारित दर प्रतिमाह 500 रुपए प्रदाय किया जाता है एवं ऐसे पात्र वृद्धजन जिनकी आयु 80 वर्ष या उससे अधिक हो उन्हे 650 रूपए प्रतिमाह की दर से प्रदाय किया जाता है। आम जन मानस के मध्य दिव्यांगों, वृद्धजनों, विधवा, परित्यक्ता महिलाओं के साथ किसी भी प्रकार का भेदभाव न हो उन्हे शासन द्वारा प्राप्त होने वाली योजनाओं का लाभ प्रभावी रूप से मिलता रहे इस हेतु विभाग अपने स्थानीय निकायों के साथ मिलकर कार्य किया जा रहा है। सरकार गठन के एक वर्ष में शासन की महत्वाकांक्षी योजना नियद नेल्लानार आपका का आदर्श ग्राम इस योजना के माध्यम से जिले में चयनित 33 ग्रामों के पात्र हितग्राहियों को विभाग द्वारा संचालित योजना इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन से 122, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन 130 एवं इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निःशक्त पेंशन 17 हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है। उक्त योजना के माध्यम से शासन द्वारा हितग्राहियों को अंधकार से प्रकाश की ओर लाने का कार्य किया जा रहा है।
नक्सली हमले में दिव्यांगो को प्रदाय कृत्रिम अंग जिले में नक्सली हमले, हिंसा आदि में दिव्यांग हुये दिव्यांगजनो को कृत्रिम अंग प्रदाय कर समाज की मुख्यधारा से जोड़ा गया।
समर्थ दिव्यांग पुर्नवास केन्द्र जिला बीजापुर में संचालित दिव्यांग पुर्नवास केन्द्र में 06 वर्ष से 14 वर्ष तक के बच्चे निवासरत है वर्ष 2024 में कुल 40 बच्चे है जिनका निःशुल्क भोजन व्यवस्था एवं निःशुल्क उनके दिव्यांगता में सुधार किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *