छत्तीसगढ़

पीएम आवास में लापरवाही बरतने पर होगी संबंधितों पर कार्रवाई-सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादवपीएम आवास कार्य में लाएं प्रगति, बेहतर कार्य करने वाले सचिव एवं कर्मचारी होंगे पुरस्कृत


रायगढ़, दिसम्बर 2024/sns/ सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव ने आज जिला पंचायत के सभाकक्ष में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के संबंध में समीक्षा बैठक ली। जिसमें रायगढ़ जिला पंचायत अंतर्गत जिले के समस्त 7 विकास खंडों के चयनित 63 से अधिक ग्राम पंचायतों के सचिवों की समीक्षा की गई। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 के प्रथम किस्त प्राप्त हो चुके है, किंतु द्वितीय किस्त हेतु जियो टैग की प्रगति 50 प्रतिशत से कम हुआ है। उन्होंने पीएम आवास के कार्य में धीमी प्रगति पर नाराजगी जतायी और सचिव एवं नोडल अधिकारियों को समय-सीमा में गुणवत्ता के साथ कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना शासन की प्राथमिकता का कार्य है, सभी तकनीकी सहायक फील्ड पर भ्रमण कर प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्य में प्रगति लाए। उन्होंने सभी जनपद पंचायत के सीईओ को नियमित मानिटरिंग करने और कार्य में लापरवाही बरतने वाले संबंधित मैदानी अमले पर नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
          सीईओ जिला पंचायत श्री यादव ने अच्छे कार्य करने वाले सचिवों एवं कर्मचारियों को पुरस्कृत करने की बात कही। उन्होंने सभी ब्लॉक के डीईओ, एडीईओ, एसडीओआरईएस के द्वारा किए जाने वाले नियमित पंचायत भ्रमण की भी समीक्षा की। बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिले के सभी विकास खंडों के एसडीओ, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, विकास विस्तार अधिकारी, सहायक विकास विस्तार अधिकारी एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *