छत्तीसगढ़

थानों में जब्त किये गये मादक पदार्थ (गांजा) को आज किया जाएगा नष्ट कोरबा

दिसंबर 2024/ sns/पुलिस अधीक्षक कोरबा के अन्तर्गत आने वाले थानों में जब्त किये गये मादक पदार्थ (गांजा) के नष्टीकरण हेतु जिला स्तरीय औषधि व्ययन समिति गठित की गई है। एनडीपीएस के प्रकरणों में नष्टीकरण हेतु समस्त कार्यवाही पूर्ण कर थाना के द्वारा नष्टीकरण योग्य प्रकरणों की सूची तथा मूल प्रपत्र समिति को प्रस्तुत की गई है। जिसके अन्तर्गत नष्टीकरण हेतु मादक पदार्थ की मात्रा 235.65 किलोग्राम गांजा, तीन नग गांजा पौधा एवं 249 नग कैप्सूल शामिल है। समिति द्वारा नष्टीकरण योग्य मादक पदार्थों को 28 दिसंबर को प्रातः 11 बजे बाल्को पावर प्लांट के भट्ठी (Furnace) में विधिवत जलाकर नष्टीकरण किये जाने का निर्णय लिया गया है। उक्त तिथि को चयनित स्थल में मादक पदार्थों (गांजा) के नष्टीकरण की कार्यवाही समिति के सदस्यों के समक्ष पंचनामा तैयार कर की जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *