छत्तीसगढ़

सुशासन दिवस

अटल परिसर निर्माण कार्य का शिलान्यास एवं भूमिपूजन कार्यक्रम सम्पन्न

नगरीय निकाय में सौंदर्यीकरण के साथ विकास की योजना

30 लाख के लागत से होगा परिसर निर्माणसुकमा, दिसंबर 2024/sns/नगर पालिका परिषद् सुकमा में भारत रत्न से सम्मानित पूर्व प्रधानमंत्री स्व० श्री अटल बिहारी बाजपेयी की 100वीं जयंती के अवसर पर वार्ड क्रमांक 09 जनपद शाला के पास सुकमा में अटल परिसर निर्माण कार्य का शिलान्यास एवं भूमिपूजन कार्यक्रम मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय तथा उपमुख्यमंत्री एवं मंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग श्री अरूण साव के द्वारा वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित समस्त नागरिक और अधिकारी कर्मचारी वर्चुअल रूप  से कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधिगण ने मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के तौर पर भौतिक रूप से विधिवत पूजा अर्चना कर भूमिपूजन और शिलान्यास कार्यक्रम संपन्न कराया।
      कार्यक्रम में राज्य महिला आयोग के सदस्य सुश्री दीपिका सोरी, नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष श्री जगन्नाथ राजू, जनप्रतिनिधिगण श्री धनीराम बारसे और श्री मनोज देव ने पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी बाजपेयी को सादर नमन करते हुए उपस्थित नागरिकों को संबोधित किया। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि श्री रमाकांत नायक, श्री विश्वविजय चौहान, श्री नूपुर वैदिक सहित अन्य जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *