दुर्ग, दिसंबर 2024/sns/ जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा दुर्ग अंतर्गत जिले में संचालित संजीवनी बालिका छात्रावास तथा संदीपनी बालक छात्रावास हेतु अनुदेशक पद पर कार्य करने हेतु इच्छुक आवेदकों का 18 नवंबर 2024 को साक्षात्कार लिया गया था। आवेदकों द्वारा साक्षात्कार से प्राप्त पात्रता अनुसार प्रावीण्यतम सूची जारी की गई है। जिला परियोजना कार्यालय के जिला मिशन समन्वयक से प्राप्त जानकारी के अनुसार तत्संबंध में आवेदकों से 31 दिसंबर 2024 तक दावा आपत्ति तक कार्यालय में कार्यालयीन समय में जमा कर सकते है। निर्धारित अवधि के बाद दावा आपत्ति स्वीकार नहीं की जायेगी।