छत्तीसगढ़

जनसमस्याओं के निराकरण के लिए हर मंगलवार लग रहा जनदर्शन


रायगढ़, जनवरी 2025/sns/ जिला प्रशासन द्वारा जनसमस्याओं के निराकरण की दिशा में एक सकारात्मक पहल के रूप में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन कार्यक्रम आज कलेक्टोरेट के सृजन सभाकक्ष में आयोजित हुआ। जनदर्शन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित हुए और उन्होंने अपनी समस्याएं एवं मांग से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए।
            कार्यक्रम में कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने नागरिकों की समस्याएं सुनीं और संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि वे प्राथमिकता के आधार पर इनका समाधान सुनिश्चित करें। जनदर्शन में आज जनसामान्य ने भूमि और राजस्व से संबंधित विवाद,  जमीन के दस्तावेज, नामांतरण, सीमांकन सहित सरकारी योजनाओं का लाभ जैसे पेंशन, राशन कार्ड, उज्ज्वला योजना, शिक्षा एवं स्वास्थ्य सुविधाओं से जुड़ी समस्याएं से संबंधित आवेदन दिए। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव, आयुक्त नगर निगम श्री बृजेश सिंह क्षत्रिय सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
              चांदमारी रायगढ़ के मो.साबिर इलेक्ट्रीकल ट्राई सायकल की मांग हेतु आवेदन लेकर आए थे। उन्होंने बताया कि नि:शक्तजन होने के कारण उन्हें कही भी आने-जाने में काफी दिक्कते होती है और हर समय किसी का सराहा लेना पड़ता है। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रीकल ट्राई सायकल मिलने से वे बिना किसी अन्य के सहारे आना-जाना कर सकते है। इसी तरह वार्ड नं.3 मंगलूडीपा के चंदन शर्मा दिव्यांग राशि दिलाए जाने के संबंध में आए थे। उन्होंने कहा कि उनका पुत्र आयुष कुमार जो कि बचपन से ही दिव्यांग है, लेकिन आज पर्यन्त तक उन्हें किसी भी प्रकार की शासकीय योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाया है। उन्होंने अपने पुत्र के लिए दिव्यांगता राशि दिलाए जाने के संबंध में निवेदन किया। वार्ड नं 9 रियापारा के मोहल्लेवासी सामुदायिक भवन के पुन: निर्माण के संबंध में आवेदन लेकर आए थे। मोहल्लेवासियों ने बताया कि यहां बने सामुदायिक भवन को स्वास्थ्य विभाग द्वारा बिना जानकारी के हमर क्लीनिक बनाने हेतु तोड़ दिया था। सामुदायिक भवन के न होने से यहां के रहवासियों को कई छोटे-मोटे कार्यों के लिए परेशानी होती है। अवैध उत्खनन रूकवाने के संबंध में अमलीभौना के रहवासियों जनदर्शन में आए थे। उन्होंने बताया कि अमलीभौना वार्ड क्रमांक 42 में शासकीय व नजूल भूमि में अवैध रूप से मुरूम खनन किया जा रहा है तथा भूमि में हरे-भरे पेड़ों को भी काटा जा रहा है।
          शाला प्रबंधन एवं विकास समिति माध्य.शाला बर्रा के अध्यक्ष शिक्षक व्यवस्था के संबंध में आवेदन लेकर आए थे। उन्होंने बताया कि शा.मा.वि.बर्रा में शिक्षकों की कमी की वजह से वहां अध्ययन-अध्यापन का कार्य प्रभावित हो रहा है। जिसकी वजह से वहां के विद्यार्थी पढ़ाई के क्षेत्र में पीछे हो रहे है। ग्राम-चपले के करमचंद केवट प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि दिलाए जाने के संबंध में आवेदन दिए। तहसील घरघोड़ा के ग्राम-बिजारी निवासी दामोदर साहू जमीन का क्षतिपूर्ति मुआवजा राशि दिलाए जाने के संबंध में आवेदन दिए। उन्होंने कहा कि एसईसीएल बरौद द्वारा उनके खेत में मिट्टी डंप किया गया है। जिससे खेती-किसानी में नुकसान हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *