छत्तीसगढ़

परीक्षा तैयारियों पर कलेक्टर वर्मा का विशेष फोकस

शंकाओं का समाधान करें, गहराई से विषय को समझें

रटने के बजाय समझ पर जोर दें, शिक्षकों से मार्गदर्शन ले

कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने विद्यार्थियों को दिए सफलता के टिप्स, शिक्षकों को बेहतर शिक्षण के सुझाव दिए

कलेक्टर ने दशरंगपुर और बिरकोना का हायर सेकेंडरी और मिडिल स्कूल का आकस्मिक निरीक्षण किया

कवर्धा जनवरी 2024/sns/ कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने आज कवर्धा विकासखण्ड के दशरंगपुर और बिरकोना के हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने परीक्षा की तैयारियों को लेकर विद्यार्थियों और शिक्षकों से विस्तार से चर्चा की। कलेक्टर ने विद्यार्थियों को परीक्षा में सफलता के लिए आवश्यक टिप्स दिए और कहा कि गहन अध्ययन और विषय की सही समझ ही बेहतर प्रदर्शन का आधार है।
दशरंगपुर हायर सेकेंडरी स्कूल में कक्षा ग्यारहवीं के विज्ञान संकाय के छात्रों से कलेक्टर ने अब तक हुई पढ़ाई की प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने बिरकोना हायर सेकेंडरी स्कूल में कला संकाय के अर्थशास्त्र के विद्यार्थियों के साथ मुद्रास्फीति, जीडीपी, बहुलक और औसत ज्ञात करने की विधियों पर गहन चर्चा की। कलेक्टर श्री वर्मा ने इन विषयों को सरल तरीके से समझाते हुए कहा कि विषयों को रटने के बजाय उनकी गहराई में जाकर समझना आवश्यक है, जिससे परीक्षा में प्रभावी उत्तर लिखे जा सकें।इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी श्री वाय डी साहू, सहायक संचालक श्री एमके गुप्ता परियोजना अधिकारी श्रीमती कृतिका सिंह उपस्थित थे। कलेक्टर ने दौरान दशरंगपुर के आगनबी क्रमांक एक का भी निरीक्षण किया।
कलेक्टर श्री वर्मा ने बिरकोना के पूर्व माध्यमिक स्कूल में कक्षा आठवीं के छात्र-छात्राओं से भी चर्चा की। यहां बताया गया कि आज अर्धवार्षिक परीक्षा में अंग्रेजी विषय की परीक्षा थी। कलेक्टर ने विद्यार्थियों से उनकी तैयारियों के बारे में जानकारी ली और परीक्षा की रणनीतियों पर उपयोगी सुझाव दिए। उन्होंने छात्रों को सलाह दी कि आत्मविश्वास और शांत मन से परीक्षा देना सफलता की कुंजी है। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने विज्ञान, अर्थशास्त्र और अंग्रेजी विषय के शिक्षकों से भी संवाद किया। उन्होंने शिक्षकों को सुझाव दिया कि पढ़ाई को सरल और व्यावहारिक बनाने पर जोर दें, जिससे छात्रों को विषय आसानी से समझ आए। कलेक्टर ने कहा कि शिक्षण पद्धतियां ऐसी होनी चाहिए जो छात्रों को न केवल परीक्षा में बल्कि जीवन में भी सफलता दिला सकें।

परीक्षा की तैयारी में कलेक्टर की अहम सलाह

कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने छात्रों को परीक्षा की तैयारी को लेकर कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि परीक्षा में सफल होने के लिए गहराई से विषय को समझना बेहद जरूरी है। रटने की बजाय विषयों की मूल अवधारणाओं को समझने पर जोर देना चाहिए। नियमित अध्ययन और समय-समय पर पाठ्यक्रम की पुनरावृत्ति करना भी बेहतर तैयारी की कुंजी है। कलेक्टर ने बताया कि आत्मविश्वास और शांत चित्त से परीक्षा देना सफलता का सबसे बड़ा आधार है। उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि किसी भी कठिनाई को शिक्षक से साझा करें और अपनी शंकाओं का समाधान जरूर करें। उन्होंने यह भी कहा कि अध्ययन के दौरान स्मार्ट तकनीकों का उपयोग करना, जैसे कि महत्वपूर्ण बिंदुओं को नोट करना और समय प्रबंधन पर ध्यान देना, परीक्षा की सफलता में सहायक होता है।

शिक्षकों के लिए कलेक्टर के सुझाव

कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने शिक्षकों को बच्चों की पढ़ाई को अधिक रोचक और व्यावहारिक बनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि आपका अध्यापन ऐसी होनी चाहिए जो न केवल छात्रों की परीक्षा में मदद करें, बल्कि उन्हें जीवन के हर क्षेत्र में सफलता दिलाने में सहायक हों। कलेक्टर ने शिक्षकों को सलाह दी कि छात्रों को विषयों को समझने में मदद करें, न कि केवल रटने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि छात्रों को हर विषय का व्यावहारिक उपयोग समझाने से उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा और वे अधिक गहराई से विषय को समझ सकेंगे। शिक्षकों को बच्चों की समस्याओं को ध्यान से सुनने और उन्हें सही मार्गदर्शन देने की जिम्मेदारी निभानी चाहिए।
समाचार क्रमांक-27/गुलाब डड़सेना फोटो/01-03

कबीरधाम के बैगा परिवारों का सम्मान, राष्ट्रपति के विशेष न्यौता पर गणतंत्र दिवस समारोह पर होंगे शामिल

सौर ऊर्जा से रोशन हुए घर, अब दिल्ली के ऐतिहासिक गणतंत्र दिवस समारोह का हिस्सा बनेंगे जिले के तीन  बैगा परिवार

कवर्धा, 09 जनवरी 2025। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले के पंडरिया विकासखंड के तीन विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा परिवारों के छह सदस्य 26 जनवरी 2025 को देश की राजधानी दिल्ली के कर्तव्य पथ में आयोजित 75वें गणतंत्र दिवस समारोह में सम्मिलित होंगे। यह अवसर न केवल इन परिवारों के लिए, बल्कि पूरे कबीरधाम जिले के लिए गौरव और सम्मान का पल होगा। महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपति मुर्मू के विशेष आमंत्रण पर कबीरधाम जिले में निवासरत विशेष पिछड़ी जनजति बैगा परिवार के तीन परिवारो को आमंत्रित किया गया है। विशेष आमंत्रित बैगा परिवारों में ग्राम पंचायत कादावनी के आश्रित ग्राम पटपरी की श्रीमती जगतिन बाई बैगा और उनके पति फूल सिंह बैगा, ग्राम तेलियापानी की श्रीमती तीतरी बाई बैगा और पति बुध सिंह बैगा, और ग्राम तेलियापानी की ही श्रीमती बाली बाई बैगा,पति सोनू राम बैगा कुल छः बैगा सदस्य है। राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू के विशेष निमंत्रण पर दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह में सम्मिलित होने का गौरव प्राप्त होगा। कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने बैगा परिवारो को राष्ट्रपति के विशेष निमंत्रण प्राप्त होने पर बधाई और शुभकामनाएं दी है। कलेक्टर ने जिले के इन बैगा परिवारों को दिल्ली तक गणतंत्र दिवस के आयोजन तक सुरक्षित ले जाने के लिए इन परिवारों के साथ जिला क्रेडा अधिकारी श्री नंद कुमार गायकवाड़ की डियूटी लगाई है।

राष्ट्रपति से मुलाकात और विशेष रात्रि भोज का अवसर

कबीरधाम जिले के विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा परिवारों को दिल्ली प्रवास के दौरान राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू के साथ आयोजित विशेष रात्रि भोज में सम्मिलित होने का भी सम्मान प्राप्त होगा।
 इन परिवारों को इसके अलावा, ये परिवार प्रधानमंत्री आवास, संसद भवन और राष्ट्रपति भवन और भी अन्य ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा।

सौर ऊर्जा ने बदली बैगा परिवारों की जिंदगी

महज एक साल पहले, 2024 की दीपावली के पहले तक इन परिवारों के घरों में अंधेरा था। बिजली की सुविधा से वंचित इन बैगा परिवारों की समस्याओं को दूर करने के लिए जिला कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने 24 अक्टूबर 2024 को ग्राम पंचायत कादावनी के मजराटोला पटपरी में जन चौपाल लगाई थी। इस दौरान उन्होंने क्रेडा विभाग को निर्देश दिया कि ग्राम पटपरी के सभी 25 घरों को सौर ऊर्जा संयंत्र से विद्युतीकृत किया जाए। क्रेडा विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए, प्रत्येक घर में 300 वॉट क्षमता के सोलर होम लाइटिंग सिस्टम लगाए। दीपावली के पहले ही इन घरों में पहली बार रोशनी पहुंची, जिससे इन परिवारों के जीवन में उजाला आया। इसी दौरान कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने नंद लाल बैगा के घर जाकर उनके परिवार के साथ भोजन भी किया था।

बैगा परिवारों ने भावुक होकर बोले यह सपना सच होने जैसा है

दिल्ली जाने की खबर से इन परिवारों में उत्साह और गर्व का माहौल है। श्रीमती जगतिन बाई बैगा ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि हमने कभी सोचा भी नहीं था कि हमें राष्ट्रपति जी से मिलने का मौका मिलेगा। पहले हमारे गांव में अंधेरा था, लेकिन अब सौर ऊर्जा की वजह से हमारे घर रोशन हैं। यह सरकार और कलेक्टर साहब की बदौलत संभव हुआ है। श्रीमती तीतरी बाई बैगा ने बताया कि हमारी जिंदगी में यह सबसे बड़ा अवसर है। राष्ट्रपति जी से मिलना और गणतंत्र दिवस समारोह देखना हमारे पूरे गांव के लिए गर्व की बात है।
समाचार क्रमांक-28/गुलाब डड़सेना फोटो/04-08

कलेक्टर के निर्देश पर जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण पर की जा रही लगातार कार्यवाही

कवर्धा, 09 जनवरी 2024। कबीरधाम जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण के खिलाफ खनिज विभाग द्वारा कड़ी कार्रवाई की जा रही है। कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा के निर्देशानुसार जिले में अवैध रूप से खनिज ईंट निर्माण करने वाले और अन्य खनिजों के उत्खनन पर निरंतर निगरानी रखी जा रही है। कबीरधाम जिले में वर्तमान में खनिज ईंट निर्माण के लिए खनिज मिट्टी के कोई खदान स्वीकृत नहीं होने से जिले में ईंट की आपूर्ति आसपास के जिलों बेमेतरा, मुंगेली, सौरागढ़-गंडई-छुईखदान से की जाती है। जिले में स्थानीय लोगो के द्वारा असंगठित रूप से किये जाने वाले ईंट निर्माण पर खनिज विभाग द्वारा सतत् रूप से कार्यवाही की जाती है। जिले के विभिन्न स्थानों पर खनिज अमला द्वारा अवैध ईंट भट्ठों पर कार्यवाही कर नियमानुसार अर्थदण्ड वसूल किया जाता है एवं अवैध रूप से ईंट निर्माण नहीं करने के लिए स्थानीय लोगों को समझाईश दी जाती है।
जिला खनिज अधिकारी ने बताया कि जिले में न केवल अवैध ईंट भट्ठों वरन अन्य खनिजों के उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण पर सतत् रूप से कार्यवाही की जा रही है। खनिज ईंट निर्माण के लिए मिट्टी के विगत वित्तीय वर्ष 2023-24 में अवैध परिवहन के 10 प्रकरण के विरुद्ध 56350.00 रूपये एवं अवैध उत्खनन के 09 प्रकरण के विरूद्ध 169000.00 रूपये अर्थदण्ड वसूल किया गया है। चालू वर्ष 2024-25 में आज दिनांक तक अवैध परिवहन के 03 प्रकरण, अवैध उत्खनन के 21 प्रकरण दर्ज कर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है। अवैध ईंट भट्ठों पर नियमानुसार कार्यवाही सतत् रूप से जारी है। उन्होंने बताया कि खनिज मुरूम के विगत वित्तीय वर्ष 2023-24 में अवैध परिवहन के 06 प्रकरण के विरूद्ध 161100.00 रूपये एवं अवैध उत्खनन के 01 प्रकरण दर्ज कर अर्थदण्ड वसूल किया गया है। चालू वर्ष 2024-25 में आज दिनांक तक अवैध परिवहन के 04 प्रकरण, अवैध उत्खनन के 02 प्रकरण दर्ज कर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।
खनिज अधिकारी ने बताया कि खनिज रेत के विगत वित्तीय वर्ष 2023-24 में अवैध परिवहन के 19 प्रकरण के विरूद्ध 219550.00 रूपये अर्थदण्ड वसूल किया गया है। चालू वर्ष 2024-25 में आज दिनांक तक अवैध परिवहन के 02 प्रकरण दर्ज कर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है। खनिज चूनापत्थर के विगत्त वित्तीय वर्ष 2023-24 में अवैध परिवहन के 04 प्रकरण के विरूद्ध 121600.00 रूपये एवं अवैध भंडारण के 01 प्रकरण के विरुद्ध 200000.00 रूपये अर्थदण्ड वसूल किया गया है। चालू वर्ष 2024-25 में आज दिनांक तक अवैध परिवहन के 11 प्रकरण, अवैध उत्खनन के 03 प्रकरण दर्ज कर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है। मुख्य खनिज कोयला के विगत वित्तीय वर्ष 2023-24 में अवैध परिवहन के 02 प्रकरण के विरूध्द 152821.00 रूपये अर्थदण्ड वसूल किया गया है। खनिज साधारण पत्थर के विगत वित्तीय वर्ष 2023-24 में अवैध भंडारण के 01 प्रकरण के विरुद्ध 71800.00 रूपये अर्थदण्ड वसूल किया गया है। खनिज क्वार्टज के चालू वर्ष 2024-25 में आज दिनांक तक अवैध परिवहन के 01 प्रकरण दर्ज कर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा के निर्देश पर खनिज विभाग द्वारा खनिजों के उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण पर सतत् रूप से कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *