जिलेवासियों को देंगे 20580.88 लाख रुपए के विकास कार्यों की सौगात
सुकमा जनवरी 2025/sns/ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय 13 जनवरी को सुकमा जिले के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे जिलेवासियों को करोड़ों रुपए की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। मुख्यमंत्री जिले में कुल 55 विकास कार्यों में 16664.70 लाख रुपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन करेंगे और कुल 82 विकास कार्यों में 3916.18 लाख रुपए के कार्यों का लोकार्पण करेंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भूमिपूजन में छत्तीसगढ़ विद्युत वितरण कम्पनी मर्यादित द्वारा 871.85 लाख रुपए के कार्य, छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण द्वारा 288.03 लाख रुपए के कार्य, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग के 66.27 लाख रुपए के कार्य और लोक निर्माण विभाग के 5092.67 लाख रुपए के कार्य शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के 49.97 लाख रुपए, नगर पालिका परिषद सुकमा के 8396.19 लाख रुपए और जिला निर्माण समिति के 1899.72 लाख रुपए के विकास कार्यों का भी भूमिपूजन किया जाएगा।
इसी प्रकार लोकार्पण के तहत 3916.18 लाख रुपए की परियोजनाएं जिले को समर्पित की जाएंगी। इनमें छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण के 971.36 लाख रुपए, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के 293.64 लाख रुपए, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के 987.12 लाख रुपए, जिला शिक्षा अधिकारी के 177.54 लाख रुपए, जिला निर्माण समिति के 1403.01 लाख रुपए, पुलिस अधीक्षक कार्यालय के 55 लाख रुपए और छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेंस कार्पाेरेशन लिमिटेड के 28.51 लाख रुपए के कार्य शामिल हैं।
मुख्यमंत्री प्रवास के दौरान सुकमा जिले के विकास में मील का पत्थर साबित होने वाली इन परियोजनाओं का शुभारंभ होगा। इन योजनाओं से जिले में बुनियादी सुविधाओं, सड़क निर्माण, शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य क्षेत्रों में उल्लेखनीय सुधार होगा।