छत्तीसगढ़

– सांसद श्री संतोष पांडे की अध्यक्षता में जिला खनिज संस्थान न्यास शासी परिषद की बैठक संपन्न

– शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला बाल विकास कल्याण, कृषि कल्याण के कार्यों का कार्य किया गया अनुमोदन

– ग्राम पंचायत में आवश्यकता के आधार पर नए कार्यों को दी जाएगी स्वीकृति मोहला जनवरी 2025/sns/ सांसद श्री संतोष पांडे की अध्यक्षता में आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिला खनिज संस्थान न्यास शासी परिषद की बैठक आयोजित किया गया। बैठक में प्रबंध कार्यकारिणी समिति द्वारा प्रस्तावित विषयों पर अनुमोदन किया गया।  वित्तीय वर्ष 2023-24 के किए गए कार्यों और बचत राशि की जानकारी बैठक में दी गई। इसके साथ ही वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु अनुमोदित कार्य योजना में स्वीकृत कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया गया। जिस पर समिति के सदस्यों द्वारा अनुमोदन किया गया। बैठक में प्रत्यक्ष रूप से खनन प्रभावित ग्रामों की सूची प्रस्तुत किया गया। जिसके आधार पर इन ग्राम पंचायत में विकास कार्यों के नए कार्यों के सृजन और किए गए कार्यों पर चर्चा उपरांत अनुमोदन किया गया। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ शासन खनिज संस्थान न्यास द्वारा परित अधिनियम के अनुसार बालोद जिले से 10 प्रतिशत की राशि जिला मोहला मानपुर को प्राप्त होती है। जिले में उपलब्ध खनिज संसाधन व लोग अयस्क एवं रेत की रॉयल्टी से प्राप्त राशि जमा होती है। उल्लेखनीय की वर्ष 2024 के अंतर्गत जिला खनिज संस्थान न्यास से प्राप्त राशि का उपयोग उच्च प्राथमिकता के कार्यों में किया गया है। जिले में शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला बाल विकास कल्याण, कृषि कल्याण के कार्यों को प्राथमिकता दिया गया है।
       बैठक में इस बात पर सहमति बनाया गया कि जिले में मुख्य रूप से जिले को अग्रणी बनाने की दिशा में शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला बाल विकास कल्याण, ग्राम पंचायत में विकास के कार्यों उच्च प्राथमिकता के आधार पर आवश्यकता के कार्यों को प्राथमिकता देते हुए नए कार्यों का सृजन से किया जाएगा। उच्च प्राथमिकता के आधार पर पूर्व वर्षों में पेयजल आपूर्ति, पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण, स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा के क्षेत्र में अनेक कार्य किए गए हैं। इसी प्रकार से कृषि एवं अन्य गतिविधियां, महिलाएं बाल विकास कल्याण, कौशल विकास एवं रोजगार, स्वच्छता, सतत जीविकोपार्जन के कार्यों को प्राथमिकता दिया गया है। इसी तरह से भौतिक संरचना, सिंचाई, ऊर्जा व जल विभाजक विकास कार्य के साथ ही राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर निर्देशित संरचना के कार्यों को प्राथमिकता दिया गया है। बैठक में सांसद श्री संतोष पांडे ने कहा कि जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी नया जिला है और यहां नए विकास कार्यों की संभावना को देखते हुए जिले को अग्रणी बनाने की दिशा में किए जाने वाले कार्यों को प्राथमिकता दिया जाए।  उन्होंने कहा कि जिले में शिक्षा, स्वास्थ्य, कौशल उन्नयन, कृषि कल्याण, महिला कल्याण के क्षेत्र में कार्यों को प्राथमिकता दी जाए।
        बैठक में कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति ने कहा कि खनिज खनन प्रभावित क्षेत्रों में मूलभूत आवश्यकता के कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी। इसके लिए कलेक्टर ने संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंचों को ग्राम पंचायत में आवश्यकता के आधार संरचना के कार्यों का सर्वे कराकर प्रस्ताव प्रस्तुत करने कहा है। बैठक में जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती गीता घासी साहू जनप्रतिनिधि श्रीमती नम्रता सिंह, श्रीमती रेणु टांडिया, श्री नरसिंग भण्डारी, पुलिस अधीक्षक श्री यशपाल सिंह, अपर कलेक्टर श्रीमती प्रेमलता चंदेल, परियोजना निदेशक श्री हेमंत ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर श्री अविनाश ठाकुर सहित सभी जनप्रतिनिधिगण सहित सभी विभाग के जिला अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *