छत्तीसगढ़

नियद नेल्लानार योजना में शामिल गांव पालनार के नवजात शिशु का बना जाति प्रमाण पत्र

बीजापुर, 18 जनवरी 2025/sns/- विष्णुदेव साय के सुशासन का असर अंदरूनी क्षेत्रों में व्यापक रूप से देखने को मिल रहा है। शासन के निर्देशानुसार जिला प्रशासन कलेक्टर श्री संबित मिश्रा के दिशा-निर्देशन एवं मार्गदर्शन में अंदरूनी क्षेत्रों में जमीनी स्तर पर योजनाओं का समुचित क्रियान्वयन कर रही है।
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के मंशानुसार सुरक्षा के साथ विकास और विश्वास की अवधारणा का जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन शासन के महत्वाकांक्षी योजना नियद नेल्लानार के तहत पूरी हो रही है। सुरक्षा कैम्प के पांच किलोमीटर की परिधि में विकास की रफ्तार को बढ़ाने जिला प्रशासन द्वारा लगातार कार्य किया जा रहा है। पालनार में आयोजित जनसुविधा शिविर में अधिकारी-कर्मचारी शासन के विभिन्न योजनाओं से ग्रामीणों को लाभान्वित कर रहे हैं। इसी क्रम में जिला प्रशासन द्वारा संचालित विशेष योजना एवं अभिनव पहल के तहत जन्म के तुरंत बाद नवजात शिशुओं का स्थाई जाति प्रमाणपत्र बनाने का कार्य राजस्व विभाग द्वारा पूरी तन्मयतापूर्वक की जा रही है जिसका परिणाम नियद नेल्लानार गांव के ग्रामीणों को भी मिल रहा है।
एसडीएम बीजापुर श्री जागेश्वर कौशल के नियद नेल्लानार गांव पालनार के ग्रामीण श्री पायकू लेकाम के नवजात शिशु किस्मत लेकाम का स्थाई जाति प्रमाण पत्र बनाकर स्वयं पालनार पहुंचे और उनके पालक को प्रमाण पत्र प्रदाय किया। पायकू लेकाम जाति प्रमाण पत्र पाकर बहुत ही प्रसन्न हुआ और जिला प्रशासन के इस पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि पालनार जैसे सुदूर गांव में आकर एसडीएम द्वारा जाति प्रमाण पत्र प्रदाय करना बहुत ही बड़ी बात है। जाति प्रमाण पत्र जैसे शासकीय दस्तावेज बनवाने में बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लेकिन मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के सुशासन में स्थानीय स्तर पर ही सभी प्रकार के दस्तावेज मिल रहे हैं। पालनार मुतवेंडी कांवड़गांव जैसे सुदूर गांवो में अब जाति, निवास, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, बैंक पासबुक जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेज सुगमतापूर्वक मिल रहा है जिससे शासन की योजनाओं से जुड़ने में ग्रामीणों को सहूलियत हो  रही है।
इस दौरान डिप्टी कलेक्टर श्री उत्तम सिंह पंचारी, जिला शिक्षा अधिकारी श्री लखन लाल  धनेलिया उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *