अम्बिकापुर जनवरी 2025/sns/ 36 वाँ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 अंतर्गत यातायात जागरूकता अभियान दिनांक 01 जनवरी से 30 जनवरी तक आयोजित किया जा रहा है, कार्यक्रम के तहत जिले मे विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम एवं शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। सरगुजा जिला प्रवास के दौरान शनिवार को वित्त, वाणिज्यिक कर, आवास एवं पर्यावरण, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग एवं जिला प्रभारी मंत्री श्री ओपी चौधरी ने अभियान के तहत आयोजित हेलमेट रैली में शामिल होकर लोगों को यातायात नियमों का पालन करने प्रेरित किया। उन्होंने स्वयं पीजी कॉलेज ग्राउंड से सर्किट हाउस तक बाइक में सवार होकर आमनागरिकों को यातायात जागरूकता का सन्देश दिया तथा हेलमेट अवश्य लगाने प्रेरित किया। इस अवसर पर विधानसभा क्षेत्र अम्बिकापुर विधायक श्री राजेश अग्रवाल, लुण्ड्रा विधायक श्री प्रबोध मिंज,छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष श्री विश्वविजय सिंह तोमर कलेक्टर श्री विलास भोसकर, एसपी श्री योगेश पटेल, डीएफओ श्री तेजस शेखर, श्री भारत सिंह सिसोदिया, श्री आलोक दुबे, श्री ललन प्रताप सिंह, श्री करता राम गुप्ता, श्री विनोद हर्ष सहित जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे