कवर्धा जनवरी 2025/sns/ छत्तीसगढ़ में नगरपालिकाओं एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के आम एवं उपचुनाव 2025 के लिए समय-सारणी 20 जनवरी 2025 को जारी की गई है। राज्य सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा 15 अक्टूबर 2024 को जारी अधिसूचना क्रमांक 613 के अनुसार, 25 जनवरी 2025 को सार्वजनिक अवकाश घोषित नहीं किया गया है।
इस अधिसूचना के तहत नामांकन प्रक्रिया 25 जनवरी 2025 को भी सुचारू रूप से जारी रहेगी। निर्वाचन अधिकारियों द्वारा नामांकन पत्र प्राप्त करने की कार्यवाही निर्धारित समय-सारणी के अनुसार की जाएगी। निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत, निर्वाचन प्रक्रिया की पारदर्शिता और समयबद्धता सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं। उम्मीदवारों और संबंधित अधिकारियों से अपील की गई है कि वे समय-सारणी का पालन करें और निर्वाचन प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी निभाएं।
———————————-
राष्ट्रीय बालिका दिवस पर कबीरधाम में जिला स्तरीय बालिका क्रिकेट प्रतियोगिता का सफल आयोजन
कवर्धा जनवरी 2025/sns/ राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जिला कबीरधाम में बालिकाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने और शिक्षा, खेल तथा हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से जिला स्तरीय बालिका क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह आयोजन कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा के निर्देशन में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा किया गया। इस वर्ष राष्ट्रीय बालिका दिवस का थीम “सुनहरे भविष्य के लिए बालिकाओं का सशक्तिकरण” रखा गया, जिसे केंद्र में रखते हुए बालिकाओं की खेल प्रतिभा को बढ़ावा देने के लिए यह विशेष प्रतियोगिता आयोजित की गई।
कार्यक्रम का आयोजन आउटडोर स्टेडियम, कवर्धा में किया गया, जहां जिले की दो प्रमुख महाविद्यालयों की टीमों—आचार्य पंथ श्री गृन्ध मुनी नाम साहेब स्नातकोत्तर महाविद्यालय की गर्ल्स कॉलेज 11 और राजमाता विजयाराजे सिंधिया कन्या महाविद्यालय की पीजी कॉलेज 11—ने भाग लिया। प्रतियोगिता में पीजी कॉलेज 11 की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 6 विकेट खोकर 62 रन बनाए। इसके जवाब में गर्ल्स कॉलेज 11 ने 5 ओवरों में ही 2 विकेट के नुकसान पर 63 रन बनाकर शानदार जीत दर्ज की। इस मैच में गर्ल्स कॉलेज 11 की खिलाड़ी अंजली ने 19 गेंदों पर 32 रन बनाकर अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
कार्यक्रम में कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेंद्र छवाई, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अजय त्रिपाठी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री आनंद कुमार तिवारी, आचार्य पंथ श्री गृन्ध मुनी नाम साहेब स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्राचार्य श्रीमती तिग्गा, राजमाता विजयाराजे सिंधिया कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. ऋचा मिश्रा, परियोजना अधिकारी आईसीडीएस श्रीमती विवेका हैरिस, सुश्री निकिता डड़सेना, जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्री सत्यनारायण राठौर, परियोजना समन्वयक चाइल्ड हेल्प लाइन श्री महेश निर्मलकर, परिवीक्षा अधिकारी श्रीमती विभा बक्शी और अन्य गणमान्य उपस्थित रहे। इसके अलावा श्री लवन सिंह कंवर, श्री कमलेश कामले, श्री भानुप्रताप सिंह, श्रीमती पायल पांडे, श्रीमती मनीषा चंद्रवंशी, श्रीमती सतरूपा सोनी, सुश्री मोनिका दुबे, श्रीमती मिलापा श्याम, श्रीमती सरिता साहू, श्रीमती कविता सिंह सहित आईसीडीएस स्टॉफ, स्कूल और कॉलेज की बालिकाएं तथा कवर्धा के नागरिकगण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने कहा कि बालिकाओं को शिक्षा, खेल और हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए समान अवसर प्रदान करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि बालिकाओं का सशक्तिकरण एक सुनहरे भविष्य की दिशा में बड़ा कदम है।
कार्यक्रम के दौरान सुश्री निकिता डड़सेना ने राष्ट्रीय बालिका दिवस की थीम “सुनहरे भविष्य के लिए बालिकाओं का सशक्तिकरण” पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बालिकाओं को शिक्षा, खेल और हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के अवसर प्रदान करना आवश्यक है, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें और आत्मसम्मान के साथ जीवन यापन कर सकें।
प्रतियोगिता के समापन पर विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी और मेडल प्रदान किए गए।
कार्यक्रम के अंत में परिवीक्षा अधिकारी श्रीमती विभा बक्शी ने उपस्थित अतिथियों, प्राचार्यों, प्राध्यापकों और बालिकाओं का आभार व्यक्त करते हुए इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी को धन्यवाद दिया