दुर्ग जनवरी 2025/sns/ छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आयोजित की जाने वाली विभागीय परीक्षा नगरपालिकाओं एवं त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम/उप निर्वाचन 2025 के कारणवश स्थगित की गई है। परीक्षा का आयोजन सोमवार 27 जनवरी, 2025 से सोमवार 03 फरवरी 2025 तक आयोजित होना था। विभागीय परीक्षा का आयोजन नगरपालिकाओं एवं त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम/उप निर्वाचन 2025 के समाप्त होने के पश्चात् किया जाएगा। जिसकी सूचना पृथक से दी जाएगी।
ःः000ःः
शनिवार 25 जनवरी को लिये जाएंगे नामांकन
दुर्ग जनवरी 2025/sns/छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगर पालिकाओं/त्रिस्तरीय पंचायतों के आम एवं उप निर्वाचन 2025 कराये जाने हेतु जारी समय अनुसूची अनुसार 25 जनवरी 2025 को भी नामनिर्देशन लेने की कार्यवाही निर्धारित समयावधि तक संपन्न होगा। ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग की अधिसूचना अनुसार 25 जनवरी 2025 को सार्वजनिक अवकाश घोषित नहीं किया गया है। अतएव नामनिर्देशन पत्र लेने की कार्यवाही जारी रहेगी।
ःः000ःः
नगरीय निकाय निर्वाचन-2025
अब तक 25 नामांकन हुए जमा
दुर्ग जनवरी 2025/sns/ नगरीय निकाय निर्वाचन-2025 के नाम निर्देशन पत्र जमा करने तीसरे दिन 25 नामांकन जमा हुए हैं। नगर पालिक निगम दुर्ग, नगर पालिका परिषद अहिवारा, अमलेश्वर एवं कुम्हारी तथा नगर पंचायत धमधा, पाटन एवं उतई में पार्षद पद हेतु 23 नामांकन जमा हुए हैं। इसी प्रकार नगर पंचायत धमधा एवं पाटन में अध्यक्ष पद हेतु एक-एक नामांकन जमा हुए हैं। आज नगरीय निकायों में पार्षद पद हेतु 126 नामांकन पत्र तथा महापौर/अध्यक्ष पद हेतु 11 नामांकन पत्र की खरीदी की गई है