- आज महापौर पद हेतु 4 एवं पार्षद पद हेतु 84 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किया
- अब तक महापौर पद हेतु कुल एवं पार्षद पद हेतु 231 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किया
- अब तक महापौर पद हेतु 5 एवं पार्षद पद हेतु 70 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र जमा किया
राजनांदगांव जनवरी 2025/sns/ नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 अंतर्गत नगर पालिका निगम राजनांदगांव के महापौर पद हेतु आज कुल 4 अभ्यर्थियों एवं पार्षद पद हेतु कुल 84 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किया। इस तरह अब तक महापौर पद हेतु कुल 21 अभ्यर्थियों एवं पार्षद पद हेतु कुल 231 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किया। महापौर पद हेतु आज कुल 2 अभ्यर्थियों एवं पार्षद पद हेतु कुल 55 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र जमा किया है। इस तरह अब तक महापौर पद हेतु कुल 5 अभ्यर्थियों एवं पार्षद पद हेतु कुल 70 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र जमा किया है। आज महापौर पद के लिए भाजपा से अजीत जैन एवं भाजपा से मधुसूदन यादव ने नाम निर्देशन पत्र जमा किया है। इसी तरह आज कांग्रेस से निखिल द्विवेदी, बहुजन समाज पार्टी से शमशुल आलम, भाजपा से मधुसूदन यादव, कांग्रेस से कुलबीर सिंह छाबड़ा ने नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किया।
क्रमांक 170 ———————
नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2025
उप कोषालय अधिकारी डोंगरगढ़ श्री राकेश हेड़ाऊ निर्वाचन व्यय संपरीक्षक नियुक्त
राजनांदगांव 27 जनवरी 2025। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल ने नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2025 अंतर्गत पूर्व में जारी आदेश में संशोधन करते हुए नगर पालिका परिषद डोंगरगढ़ के निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण हेतु उप कोषालय अधिकारी डोंगरगढ़ श्री राकेश हेड़ाऊ को निर्वाचन व्यय संपरीक्षक नियुक्त किया है। श्री राकेश हेड़ाऊ का मोबाईल नंबर 7898961104 है।
क्रमांक 171 ———————
नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2025
व्यय लेखा जांच करते समय लोकसभा निर्वाचन 2024 के अनुमोदित दर सूची को माना जाएगा आधार
राजनांदगांव 27 जनवरी 2025। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल द्वारा नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2025 के निर्वाचन व्यय निगरानी के तहत निर्वाचन लडऩे वाले अभ्यर्थियों द्वारा दिन-प्रतिदिन विभिन्न मद में प्रचार-प्रसार एवं अन्य आवश्यक सामग्री पर व्यय के संबंध में आवश्यक आदेश जारी किया गया है। जारी आदेश अनुसार राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित प्रोफार्मा में दैनिक व्यय रख-रखाव को सुविधाजनक बनाने के लिए अभ्यर्थियों द्वारा प्रचार-प्रसार के लिए उपयोग में लाये जाने वाले आवश्यक व्यय की दर सूची लोकसभा निर्वाचन 2024 के दौरान अनुमोदित किए गए सामग्री के दर के आधार पर राजनैतिक दलों के पदाधिकारीगण की सहमति उपरांत मूल्य सूची जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्धारित की गई है। व्यय लेखा जांच करते समय लोकसभा निर्वाचन 2024 के अनुमोदित दर सूची को आधार माना जाएगा।