छत्तीसगढ़

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन-202527 जनवरी से नामांकन प्रारंभ



दुर्ग जनवरी 2025/
sns/ जिले में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन-2025 हेतु 27 जनवरी से नामनिर्देशन पत्र जमा करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। नामनिर्देशन दाखिल करने की अंतिम तारीख 03 फरवरी 2025 निर्धारित है। नामांकन कार्यालयीन दिवस पर प्रातः 10.30 बजे से अपरान्ह 3.00 बजे तक लिये जाएंगे। जिला पंचायत सदस्य हेतु स्थान कार्यालय जिला पंचायत दुर्ग तथा जनपद पंचायत सदस्य सरपंच एवं पंच हेतु नामांकन पत्र दाखिल करने का स्थान कार्यालय जनपद पंचायत दुर्ग/धमधा/पाटन तथा प्रत्येक जनपद पंचायत क्षेत्र के विभिन्न कलस्टर में लिये जा रहे हैं। जिला पंचायत सदस्यों के नामांकन फार्म वितरण व जमा करने हेतु जिला पंचायत दुर्ग के द्वितीय सभागार, द्वितीय तल में रिटर्निंग ऑफिसर कक्ष बनाया गया है। जिसमें श्री बरजंग दुबे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत दुर्ग को रिटर्निंग ऑफिसर एवं 12 क्षेत्रों हेतु कुल 04 सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किये गये हैं। क्षेत्र कमांक 1 से 3 हेतु श्रीमती क्षमा यदु, 4 से 6 हेतु श्रीमती काव्या जैन, 7 से 8 हेतु श्री अजीत चौबे, 9 से 10 हेतु श्री वसुमित्र दीवान एवं 11 से 12 हेतु श्री हर्षवर्धन सिंह को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है। नाम निर्देशन के प्रथम दिवस में जिला पंचायत सदस्य हेतु कुल 07 नाम निर्देशन फार्म वितरित किये गये, जिनमें से 02 फार्म रिटर्निंग ऑफिसर कक्ष में आज जमा हुई है। इसमें पहला फार्म जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 01 तथा दूसरा फार्म जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 02 के लिए है।
इसी प्रकार जनपद पंचायत पाटन अंतर्गत जनपद पंचायत क्षेत्र के 25 पद के लिए 01 नामांकन पत्र, सरपंच के 1466 पद के लिए 14 नामांकन पत्र तथा पंच के 1695 पद के लिए 220 नामांकन पत्र रिटर्निंग अधिकारी श्रीमती मीना साहू एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी के द्वारा प्राप्त किये गये हैं। जनपद पंचायत दुर्ग अंतर्गत जनपद पंचायत क्षेत्र 24 के लिए 04 नामांकन फार्म प्राप्त किये गये, सरपंच के 73 पद के लिए 06 तथा पंच के 1315 पद के लिए 118 आवेदन रिटर्निंग अधिकारी श्री पंचराम सलामे एवं सहायक रिटर्निग अधिकारी के द्वारा प्राप्त किये गये हैं। जनपद पंचायत धमधा अंतर्गत जनपद पंचायत क्षेत्र 25 पद के लिए 01 नामांकन पत्र, सरपंच के 119 पद के लिए 12 नामांकन पत्र तथा पंच के 1734 पद के लिए 157 नामांकन फार्म रिटर्निंग अधिकारी श्री तारसिंह खरे एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी के द्वारा प्राप्त किये गये हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *