कवर्धा, 28 जनवरी 2025/sns/- छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगर पालिका एवं त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 के तहत जिला कबीरधाम के लिए नियुक्त प्रेक्षक श्री बी. विवेकानंद रेड्डी ने नाम निर्देशन पत्र लेने और जमा करने की प्रक्रिया का निरीक्षण किया।
प्रेक्षक श्री रेड्डी ने नगर पालिका और पंचायत निर्वाचन के लिए बनाए गए फार्म लेने एवं जमा करने की व्यवस्था का गहन अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने निर्वाचन प्रक्रिया को पारदर्शी और सुचारू रूप से संचालित करने के निर्देश दिए। उन्होंने नाम निर्देशन प्रक्रिया से संबंधित आवश्यक जानकारियाँ प्राप्त कीं और संबंधित अधिकारियों को निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
प्रेक्षक श्री रेड्डी ने कहा कि नाम निर्देशन पत्र लेने और जमा करने की प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी और निष्पक्ष होनी चाहिए। सभी संबंधित अधिकारी और कर्मचारी आयोग के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करें, ताकि निर्वाचन प्रक्रिया सुगमता से चले। प्रेक्षक श्री रेड्डी ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया में भाग लेने वाले प्रत्येक व्यक्ति को उचित जानकारी और सहयोग प्रदान किया जाए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि चुनाव कार्य सुगम और व्यवस्थित ढंग से संपन्न हो। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गीता रायस्त उपस्थित थी।