जगदलपुर जनवरी 2025/sns/ कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री हरिस एस द्वारा 30 जनवरी 2025 को ’महात्मा गांधी निर्माण दिवस’ के अवसर पर शुष्क दिवस घोषित किया गया है ’महात्मा गांधी निर्माण दिवस’ के अवसर पर बस्तर जिले में स्थित सभी प्रकार की मदिरा दुकाने अर्थात् देशी मदिरा सी.एस.2, विदेशी मदिरा एफ.एल.1, विदेशी मदिरा एफ.एल.1, एफ.एल.3 (होटल बार). एफ. एल.7 (सैनिक कैटिन) एवं मद्य भण्डारण भण्डागार जगदलपुर को 29 जनवरी को समयावधि पश्चात् बंद करने एवं 30 जनवरी (गुरुवार) को पूर्णतः बंद रखे जाने हेतु आदेशित किया गया है