मोहला, 30 जनवरी 2025/sns/- जिला पंचायत मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी के अंतर्गत आज नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने के चौथे दिन 09 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया है। आज कुल 10 नामांकन पत्र दाखिल हुआ है। क्षेत्र क्रमांक 03 बांधा बाजार अनारक्षित मुक्त से किशोर कुमार जुरेशिया ने 02 नामांकन पत्र दाखिल किया है। क्षेत्र क्रमांक 01 चिल्हाटी, अनुसूचित जाति महिला के लिए अंजिता टेंभूकर ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया है। क्षेत्र क्रमांक 02 आमाटोला अनारक्षित महिला के लिए ममता कटबेर ने एवं लक्ष्मी नेताम ने, क्षेत्र क्रमांक 03 बांधा बाजार अनारक्षित मुक्त के लिए नेहरू राम गंगबेर ने एवं किशोर कुमार यूरेशिया, क्षेत्र क्रमांक 05, वासड़ी अनुसूचित जनजाति मुक्ति के लिए खोरबाहर राम कोरटी ने, रूपसिंह धुर्वे एवं नोहरू राम कुमेटी ने, क्षेत्र क्रमांक 07 गोटाटोला अनुसूचित जनजाति मुक्त के लिए बी एस पाटिल ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया है। क्षेत्र क्रमांक क्रमांक 04 कौड़ीकसा अनारक्षित महिला, क्षेत्र क्रमांक 06 अनुसूचित जनजाति महिला, क्षेत्र क्रमांक 08 औंधी अनुसूचित जनजाति मुक्त, क्षेत्र क्रमांक 09 मानपुर अनुसूचित जनजाति महिला एवं क्षेत्र क्रमांक 10 खडग़ांव अनुसूचित जनजाति महिला के लिए आज किसी भी अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल नहीं किया है।