जगदलपुर, 03 फरवरी 2025/sns/- कलेक्टर श्री हरिस एस ने नगरीय निकाय निर्वाचन के तैयारियों के तहत सोमवार को जगदलपुर नगर निगम क्षेत्र में मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया । उन्होंने बस्तर क्लब, शहीद भगत सिंह स्कूल, बोधघाट के पास और टैगोर स्कूल भवन में बनाए गए मतदान केंद्रों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही मतदान केंद्रों में वाल राइटिंग के माध्यम से मतदाताओं को जानकारी देने की सुविधा को और बेहतर करने के निर्देश दिए ।इस दौरान अपर कलेक्टर श्री सीपी बघेल, नगर निगम आयुक्त श्री निर्भय साहू उपस्थित रहे ।
इसके अलावा वार्डों में आम नागरिकों को नगरीय निकाय चुनाव में प्रयुक्त की जाने वाली मतदान मशीन (ईव्हीएम) के डेमोट्रेशन का भी कोर्ट चौक में निरीक्षण किया। उन्होंने मशीन की सभी प्रणाली के संबंध में नागरिकों को जागरूक करने के निर्देश दिए। ज्ञात हो कि नगरीय निकाय निर्वाचन में उपयोग की जाने वाली ईव्हीएम का सभी वार्डों में प्रदर्शन कर मतदान प्रक्रिया की जानकारी दी जा रही है ।