मुंगेली, 03 फरवरी 2025/sns/- राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार और कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राहुल देव के मार्गदर्शन में जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में मीडिया प्रतिनिधियों के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में ईवीएम मशीन के संचालन और मतदान प्रक्रिया के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। ईवीएम मशीन का डिमोंस्ट्रेशन करके यह दिखाया गया, कि किस तरह से मतदान की प्रक्रिया को सुगम और पारदर्शी तरीके से सुनिश्चित किया जाता है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती मेनका प्रधान ने बताया कि जिले के सभी नगरीय निकायों में 11 फरवरी को ईवीएम मशीन के माध्यम से मतदान कराया जाएगा। मतदाताओं द्वारा अध्यक्ष और पार्षद दोनों पदों के लिए एक ही मशीन से मतदान किया जाएगा।
कार्यशाला में जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर श्री चन्द्रशेखर उपाध्याय ने ईवीएम के संचालन और मतदान प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मशीन में अध्यक्ष पद हेतु शुरू में सफेद कागज पर अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों का नाम रहेगा, जिसमें मतदाता को अपने पसंद के उम्मीदवार का चयन उसके सामने के बटन को दबाकर करना है। इसके बाद एक छोटी बीप की आवाज सुनाई देगी। इसी प्रकार पार्षद पद हेतु मशीन में अध्यक्ष पद के नीचे पार्षद पद हेतु गुलाबी रंग के कागज पर पार्षद पद के उम्मीदवारों के नाम होंगे, जिसमें मतदाता को अपने पसंदीदा उम्मीदवार के सामने वाला बटन दबाकर पार्षद पद के लिए मतदान करना है। दोनों वोट के दर्ज होने पर एक लंबी बीप की आवाज सुनाई देगी और अगले मतदाता के लिए मतदान की प्रक्रिया शुरू हो सकेगी। साथ ही, नोटा का विकल्प भी रखा गया है। इस अवसर पर संबंधित विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे।